आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
राजकीय श्री दुर्गाजी होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय, चंडेश्वर द्वारा आज स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कोविड 19 के बचाव हेतु होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम30 का निःशुल्क वितरण किया गया । यह दवा केंद्रीय होम्योपैथी परिषद, केंद्रीय होम्योपैथी औषधि अनुसंधान परिषद एवं आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित कि गई है। इस दवाई के प्रयोग से कोरोना वायरस जैसे संक्रमणों से बचाव की इम्म्युनिटी पैदा होती है ।
इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के प्राचार्य एवं प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन प्रोफेसर डॉ राजेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि हमें लाकडाउन के संपूर्ण नियमों का पालन करना चाहिए साथ ही साथ साबुन और पानी का उपयोग हाथ धोने में तथा सैनिटाइजर का उपयोग जगह को विसंक्रमित करने में किया जाना चाहिए। आवश्यक रूप से मास्क का उपयोग घर से निकलते समय किया जाना चाहिये तथा ताजा पौष्टिक भोजन करने का सुझाव भी उन्होंने दिया।
इम्यूनिटी बढाने हेतु इस दवा की 5गोलियां रोज सुबह खाली पेट 3दिनों तक लेने का प्रोटोकॉल है यह बताया गया। दवा चंडेश्वर स्थित अस्पताल से भी प्राप्त की जा सकती है।