जिलाधिकारी ने 100 शैय्या बेड संयुक्त चिकित्सालय परमानपुर, तरवां का किया निरीक्षण।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 05 जून-- जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा एल-1 सुविधायुक्त बनाये जा रहे चिकित्सालय 100 शैय्या बेड संयुक्त चिकित्सालय परमानपुर, तरवां का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त अस्पताल में कोरोना पाजीटिव मरीजों को भर्ती किया जायेगा। उन्होने बताया कि 60 कोरोना पाजीटिव मरीजों को भर्ती करने के लिए 60 इंडीविजुवल केबिन बनाया जा रहा है। जिसमें 30 बेड भूतल तथा 30 बेड प्रथम तल पर स्थापित किया जा रहा है। इससे जुड़े हुए 6-6 शौचालयों का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने शौचालय में सीसा लगाये जाने एवं हाथ साफ किये जाने हेतु साबुन रखने हेतु निर्देश दिये। उन्होने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर प्रथम तल पर 30 अतिरिक्त बेड लगाया जायेगा। 
अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि 36.99 लाख रू0 से वार्डाें की पेंटिंग, आइसोलेशन वार्ड सिंगल बेड, खिड़कियों में जाली लगाये जाने का कार्य किया जा रहा है, जिसे 12 जून 2020 तक पूर्ण कर लिया जायेगा। 
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि यहाॅ पर पर्याप्त संख्या में डस्टबिन रखवायें ताकि जब सफाईकर्मी सफाई करने के लिए कक्षों में जायें तो खाली डस्टबिन रखते हुए कचरे वाली डस्टबिन लेते आयें, जिससे सफाईकर्मी के समय का सदुपयोग हो सके। 
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यहाॅ पर सफाईकर्मी, वार्ड ब्वाॅय तथा लिपिक पद पर कोई तैनात नही है, जनरेटर उपलब्ध नही है, जिस पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि लिपिकों को एक सप्ताह के लिए यहाॅ आकर शासकीय कार्य किये जाने हेतु आज ही अवमुक्त करें। 
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा फैसिलिटी क्वारंटाइन सेन्टर आरके इण्टर कालेज गोपालपुर, तहसील मेंहनगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल  30 लोग क्वारंटाइन पाये गये। जिसमें भर्ती कृष्णा से वार्ता की गयी, उनके द्वारा बताया गया कि 30 मई 2020 को दिल्ली से आये, इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति से बात की गयी, दोनो व्यक्तियों ने बताया कि समय से नाश्ता/भोजन मिलता है, सफाई व्यवस्था संतोषजनक है। 
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कन्टेनमेंट जोन ग्राम सिंहपुर सरैया, तरवाॅ का निरीक्षण किया गया। इस ग्राम में कुल 03 कोरोना पाजीटिव केस हैं। 
एसडीएम ने बताया कि कन्टेनमेंट जोन में बैरीकेटिंग की व्यवस्था की गयी है, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पाया गया कि बैरीकेटिंग की व्यवस्था नही की गयी थी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम मेंहनगर को सख्त निर्देश दिया कि इस कन्टेनमेंट क्षेत्र में तत्काल बैरीकेटिंग की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। 
उन्होने उपस्थित ग्रामवासियों से कहा कि अपने-अपने घरों में रहें, गाॅव के बाहर न जायें, लाकडाउन के प्राविधानों का पालन करें।
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, एसडीएम मेंहनगर सहित स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। 

और नया पुराने