निःशुल्क 50 पीपीई किट तथा 25 एन-95 मास्क वितरित किया गया।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 16 जून-- कोविड-19 महामारी की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय में जनपद आजमगढ़ में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध प्रकाश नर्सिंग होम सिविल लाइन आजमगढ़, रमा ट्रामा सेन्टर नरौली आजमगढ़ को प्रतिकात्मक रूप से निःशुल्क 50 पीपीई किट तथा 25 एन-95 मास्क वितरित किया गया। 
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध 12 चिकित्सालयों को 600 पीपीई किट एवं 300 एन-95 मास्क वितरित किया गया, जिसमें वेदान्ता हास्पिटल लक्षिरामपुर आजमगढ़, शिवा नर्सिंग होम करतालपुर आजमगढ़, प्रकाश नर्सिंग होम सिविल लाइन आजमगढ़, शारदा हास्पिटल सिधारी आजमगढ़, सरोज हास्पिटल सिधारी आजमगढ़, रमा ट्रामा सेन्टर नरौली आजमगढ़, विद्या हास्पिटल हाइडिल चैराहा सिधारी आजमगढ़, आई केयर हास्पिटल करतालपुर बाईपास आजमगढ़, ग्लोबल हास्पिटल सिधारी आजमगढ़, खेतान हास्पिटल मुकेरीगेंज आजमगढ़, आनन्द हास्पिअल मुकेरीगंज आजमगढ़ एवं मातृछाया हास्पिटल लालगंज आजमगढ़ को 50-50 पीपीई किट तथा 25-25 एन-95 मास्क निःशुल्क वितरित किया गया। 
जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त 12 चिकित्सालयों को यह पीपीई किट व एन-95 मास्क इसलिए दिया जा रहा है कि वे अपने कर्मचारियों को किट व मास्क उपलब्ध करायें, जिससे कि अस्पताल के कर्मचारी पूरी तन्मयता के साथ निर्भिक होकर मरीजों का ईलाज कर सकें। 
इस अवसर पर सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डाॅ0 वाईके राय, आईएमए अध्यक्ष डाॅ0 डीपी राय, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य सहित संबंधित हास्पिटलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।



और नया पुराने