जनपद आजमगढ़ में स्थित समस्त न्यायालय 8 जून 2020 से कार्यरत होंगे।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 07 जून-- बलराम दास, प्रभारी सचिव / सिविल जज (अवर खण्ड) हवाली आजमगढ, ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि जनपद आजमगढ़ में स्थित समस्त न्यायालय दिनांक 08 जून 2020 से कार्यरत होंगे। उक्त न्यायालयों में सुनवाई डायस पर ही की जायेगी, केवल दो न्यायालय वीडियो कान्फ्रेन्सिंग से सुनवाई हेतु निश्चित किये गये हैं।यदि वादकारी बीमार नहीं हैं तो उनके प्रकरण की सुनवाई के समय उन्हें न्यायालय में प्रवेश भी दिया जायेगा। सभी वादकारी मास्क पहन कर ही न्यायालय परिसर में उपस्थित होंगे तथा उनको शासन द्वारा निर्गत की गयी भौतिक दूरी के दिशा - निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करना होगा। वादकारीगण / अधिवक्तागण का कार्य समाप्त होने के उपरान्त वे तत्काल न्यायालय परिसर छोड़ देंगे । वादकारीगण/अधिवक्तागण माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में न्यायालय का सहयोग करेंगे तथा सुरक्षा/थर्मल स्कैनर से जाँचोपरान्त ही न्यायालय परिसर में प्रवेश करेंगे । 

और नया पुराने