आज़मगढ़।
सरायमीर. इबादतगाह व पूजा स्थलों को सामाजिक दूरी और अन्य एहतियाती उपायों के साथ 8 जून से खोला जा सकता है। प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। सरायमीर नगर पंचायत कार्यालय व थाना परिसर में मस्जिदों, मंदिरों व शॉपिंग मॉल संचालकों, इमामो एंव व्यवस्थापक की बैठक हुई बैठक को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह कहा कि 8 जून 020 से सभी प्रकार इबादतगाह, पूजा स्थलों एवं शॉपिंग मॉल खोलने की सम्भावना है इसके लिए पहले से तैयार करना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि उपर्युक्त स्थलों को महामारी की बीमारियों से बचाया जा सके।
थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि इबादत के लिए मस्जिद के अंदर जाते समय अपने को सेंटाइजर आवश्य करने की व नमाज अदा के शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें इसी प्रकार मंदिर में पूजा-पाठ के लिए अंदर जाते समय सेंटाइजर करें और शोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें ताकि स्वंय सुरक्षित रहें और अपने परिवार को सुरक्षित रखें। आप लोग धन्यवाद के पात्र हैं कि इस क्षेत्र के लोग लाकडाउन का पालन किया है जिससे यह क्षेत्र कोरोना वायरस से सुरक्षित है। इस अवसर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष पति रामप्रकाश मोहम्मद उमर, डॉ. अलीम, अबु होरैरा, दिनेश विश्वकर्मा, राजा राम, वसीम अहमद आदि लोग उपस्थित थे
रिपोर्ट: मोहम्मद यासिर