सात लाख रुपये की पुरानी भारतीय मुद्रा बरामद, पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही पढ़िये पूरी रिपोर्ट।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना-जीय़नपुर।

 पुलिस अधीक्षक आजमगढ प्रो0 त्रिवेणी सिंह के कुशल निर्देशन मे अपराध नियंत्रण एवम् अपराधियो की गिरफ्तारी विषयक चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीयनपुर के व0उ0नि0 श्री मदन पटेल अपने हमराह पुलिस बल के साथ दिनांक 03.06.2020 को थाना क्षेत्र में मामुर थे तभी उन्हे मुखबिर खास से सूचना मिली कि दो व्यक्ति मोटर साईकिल सवार दोहरीघाट से जीयनपुर आ रहे थे और नरईपुर पेट्रोल पम्प के पास दुर्धटनाग्रस्त हो गए है । उनके पास पूर्व से प्रचलन से बाहर हो चुकी पुरानी करेन्सी (भारतीय मुद्रा) मौजूद है जो संदेहपूर्ण है। उ0नि0 द्वारा मुखबिर द्वारा बताई हुई सूचना पर उक्त स्थल पर जाकर देखा व फौरी पड़ताल की गयी तो दो व्यक्ति सड़क के किनारे मोटरसाईकिल के साथ मिले । नियमानुसार पुछताछ एवम् तलाशी से दोनो ने अपना नाम क्रमशः 1. अंकुर यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी मकान नं0-451 एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ 2. डब्बू पुत्र छेदी राम निवासी मकान नं0-72 एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ बताया तथा दोनो के पास से सात लाख रूपये (500 एवम् 1000 मूल्य वर्ग) की पुरानी भारतीय मुद्रा बरामद हुई ।
                  प्रारम्भिक पूछताछ में दोनो ने बताया कि उनके मुहल्ले के ज्वाला उर्फ अभिषेक पुत्र बलराम निवासी मकान नं0-100 एलवल थाना कोतवाली जनपद आजमगढ ने सुमित नाम के व्यक्ति का मोबाइल नंम्बर देकर गगहा जिला गोरखपुर भेजा था और वही से यह नोट लाकर हमलोग ज्वाला उर्फ अभिषेक को देने जा रहे थे । पुछताछ में दोनो व्यक्तियो द्वारा इन नोटो के प्रयोजन को स्पष्ट नही किया जा सका । उसी क्रम में ज्वाला उर्फ अभिषेक को भी तलाश कर नोटो के साथ पकड़े गए व्यक्तियो से भी गहन पुछताछ की जा रही है । बरामद नोटो को नियमानुसार कब्जे में लिया गया है । पूरे प्रकरण की छानबीन में अन्य आवश्यक एजेन्सियो की सहायता ली जा रही है ।

बरामदगी

1. सात लाख रूपये की पुरानी भारतीय मुद्रा (500 एवम् 1000 मूल्य वर्ग की ) 

बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. व0उ0नि0 श्री मदन पटेल थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ ।
2. का0 मुकेश सिंह थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
3. विनित दूबे थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।
4. अतुल कुमार पाल थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ ।

और नया पुराने