तालाबों की खुदाई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें।: जिलाधिकारी

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 05 जून-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में देर सायं कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याें की भौतिक प्रगति, मनरेगा श्रमिकों के मस्टररोल का भुगतान, तालाबों की खुदाई, ब्लाक स्तरों पर वृक्षारोपण, मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम, लेबर इंगेज आदि बिन्दुओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। 
 समीक्षा के दौरान मनरेगा के अन्तर्गत किये जा रहे कार्याें की भौतिक प्रगति में  विकास खण्ड मेंहनगर, सठियावं, मार्टीनगंज, हरैया व अजमतगढ़ की खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने उक्त विकास खण्ड के संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्याें को समय से पूर्ण करें और अगली समीक्षा में खराब प्रगति की सूची में विकास खण्ड शामिल नही होना चाहिए। 
इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन विकास खण्डों में मनरेगा श्रमिकों के मस्टररोल का भुगतान नही हुआ है, उनका तत्काल भुगतान करना सुनिश्चित करें। यदि कहीं पर मजदूरी का भुगतान खाते में त्रुटि होने के कारण नही हो पाया है तो उस खाते को ठीक कराते हुए एक सप्ताह के अन्दर भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि मनरेगा के कार्याें को डे-टू-डे करायें और अपनी क्षमता को बढ़ाकर कार्य करें। उन्होने निर्देश दिया कि तालाबों की खुदाई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करें। 
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के सम्बन्ध में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि 10 जून 2020 तक माइक्रो प्लान बनाकर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी कहा कि जिस नर्सरी से पौधरोपण करने हेतु पौधा प्राप्त करना है, उस नर्सरी पर विजिट कर लें और यह भी सुनिश्चित कर लें कि वहाॅ से कितने पौधे प्राप्त होंगे और किस-किस प्रजाति के होंगे। 
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि मनरेगा के अन्तर्गत लेबरों को इंगेज करें और कार्य ढ़ूंढ़कर उनसे कार्य करायें और जनपद में जो प्रवासी मजदूर आये हैं, उनका मनरेगा के अन्तर्गत जाबकार्ड बनाकर उनको भी प्राथमिकता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करायें। 
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम मस्टररोल ट्रैकिंग रजिस्टर, वर्क स्टाक रजिस्टर आदि की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन-जिन विकास खण्डों में वर्क स्टाक रजिस्टर नही बना है, वहाॅ पर जल्द से जल्द वर्क स्टाक रजिस्टर बनाना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि मनरेगा के अलावा श्रम विभाग में  पंजीकृत ऐसे श्रमिक जिनका नवीनीकरण किया जाना है, ऐसे मजदूरों का नवीनीकरण प्राथमिकता के आधार पर करायें और नये मजदूर को श्रम विभाग में पंजीकरण करायें।
इस अवसर पर सीडीओ आनन्द कुमार शुक्ला, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीसी एनआरलएम बीके मोहन, बीएसए/डायट प्राचार्य अमरनाथ राय, डीआईओएस डाॅ0 वीके शर्मा, डीडी कृषि डाॅ0 आरके मौर्य, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 



और नया पुराने