आज़मगढ़।
रिपोर्ट: शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़। मतदाता सूची में सैकड़ों फर्जी नाम शामिल किये जाने का आरोप लगाते हुए सलेमपुर, खुदादादपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। पत्रक में ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
तहसील सदर के जहानागंज के सलेमपुर, खुदादादपुर गांव निवासी वंशराजपुर यादव पुत्र रमेश यादव ने आरोप लगाया है कि गांव के वर्तमान मतदाता सूची में लगभग 280 नाम विवादित है,उक्त नामो में बहुत से लोग मृत हो चुके है, जिन युवतियों की शादी कई वर्ष पूर्व हो चुकी है उन लोगों का भी नाम शामिल किया गया। इन संदेहास्प्रद नामों के बावत जब बीएलओ से शिकायत करने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि सब कुछ सही है, हम कोई नाम नहीं काटेंगे, आप जाइये डीएम, एसडीएम से शिकायत कर लिजिए हम कोई भी नाम काटेंगे नहीं न ही विलोपित करेंगे। यह भी आरोप है कि बीएलओ वर्तमान प्रधान की पक्षधर है, और जानबूझकर उन्हें चुनावी लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे कृत्य किया गया है। उक्त मामले को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत किया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाहीं नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने उक्त पूरे मामले की जांच कराकर गलत नामों को सूची से हटवाते हुए दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर वंशराज यादव, राधेश्याम यादव, कमरूद्दीन, दीनानाथ यादव, राहुल यादव, जोगेन्द्र राम, अरविन्द्र, वीरेन्द्र राम, मिटठू यादव, अरविन्द यादव, सूरज राम, गुड्डू, गुलशन शामिल रहे।