थाना समाधान दिवस पर जबरन पीड़ित की जमीन में दरवाजा खोलने व पानी बहाने का आरोप, न्याय की गुहार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़। जीयनपुर कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस पर ब्लॉक आजमगढ़ के मसोना गांव निवासी राम मूरत गोंड़ पुत्र लोदी गोंड़ ने विपक्षियों पर जबरन पीड़ित की जमीन में दरवाजा खोलने और पानी बहाने को लेकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में आरोप है कि- विपक्षी जबरदस्ती से पानी बहा रहे थे ग्राम पंचायत के माध्यम से 1 महीने का मौका दिया गया था कि- आप अपनी पानी की व्यवस्था अपनी जमीन में कर ले, और इनके मकान के सामने बंद कर ले। इस पर प्रधान और मैं विपक्षी गढ़ सहमत हो गए लेकिन विपक्षी की पतोहू सहमति का उल्लंघन करते हुए मेरे दरवाजे पर अपनी दीवार तोड़कर मेरी जमीन में दरवाजा खोल रही है। थाने पर रिपोर्ट करके पुलिस बल को सारी कार्यवाही दिखाया, पुलिस बल मौके पर जाकर सारा जायजा लेते हुए फोटोग्राफी भी की और मना करके आने के बाद फिर से वह औरत नहीं मानी और फिर से दरवाजा खोल रही है। जिस के संबंध में पीड़ित ने यह भी कहा है कि- मुझे फर्जी तरीके से फसाने की कोशिश हो रही है। पीड़ित ने कार्यवाही की मांग करते न्याय की गुहार लगाई है। जिस पर थाना दिवसाधिकारी ने संबंधित लेखपाल को मामले के निस्तारण के लिए निर्देशित करते हुए कार्यवाही की बात कही है।

और नया पुराने