उपला पाथने के विवाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, ऊंट पत्थर, दर्जनों घायल।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आइमा गांव के पूर्वा गोडइत पट्टी गांव में सुबह लगभग 7:00 बजे पुराने जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों की महिलाएं घर के बगल में उपला पाथ रही थी। कि उसी दौरान दोनों पक्षो में कहासुनी गाली गलौज होने लगी जिसको लेकर दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडा ईट पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्षों के लगभग एक दर्जन के लगभग महिलाएं एव पुरूष घायल हो गई। किसी ने टेलीफोन पर 112 नंबर को फोन किया जिस पर पुलिस पहुंची और मौके से सभी को हिरासत में में लेकर थाने आई।  सभी को मेडिकल परीक्षण के लिए अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया ।जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने सभी को दवा इलाज करके छोड़ दिया।
इस दौरान जीयनपुर कोतवाली में दोनों पक्षों द्वारा तहरीर दी गई है। बताया जाता जा रहा है कि- दोनों पक्षों में विगत कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा है, जिसको लेकर कई बार मारपीट हो चुकी है, आए दिन दोनों पक्षों में मारपीट होने से गांव के लोग भी काफी भयभीत रहते हैं।
घायलो में शंकर यादव पुत्र विहारी यादव 60वर्ष, कुसुम लता यादव पुत्री शंकर यादव 25 वर्ष, सोनम यादव पुत्री शंकर यादव 23 वर्ष, सुनीता यादव पुत्री शंकर18 वर्ष, पुजा यादव पुत्री शंकर15 वर्ष, बिरेन्द्र यादव पुत्र शंकर यादव 20वर्ष।दूसरे पक्ष से ओमप्रकाश पुत्र रामरुप 46 वर्ष, जयप्रकाश पुत्र रामरुप 30 वर्ष, सबिता यादव पत्नी जयप्रकाश 28 वर्ष, आशा यादव पत्नी ओमप्रकाश 43 वर्ष, सचिन यादव पुत्र ओमप्रकाश 17 वर्ष घायल हो गए है। 
जीयनपुर कोतवाली प्रभारी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि- दोनों पक्षों को मेडिकल के लिए अजमतगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेज दिया गया है और पुलिस जांच करने में जुटी हुई है तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।

और नया पुराने