आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना दीदारंगज
आज़मगढ़। दिनांक 22.09.2020 को उ0नि0 अखिलेश चन्द्र पाण्डेय थाना दीदारगंज, जनपद आजमगढ़ को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग एक ट्रक में पशुओ को बाधकर वध हेतु ले जा रहे है । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस बल द्वारा घेरकर 7 राशि गाय व एक राशि बैल बरामद किया गया । जिसमं दो राशि गाय मृत पायी गयी थी । जिसमें फर्द के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-160/2020 धारा 3/5क (6)5ख 8(1) उ0प्र0 गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश 2020 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात के पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया ।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन मे आज दिनांक 30.12.2020 को थानाध्यक्ष संजय कुमार सिह मय हमराह उ0नि0 जावेद अख्तर व का0 अनूप कुमार व का0 सोनू गुप्ता व म0का0 अनामिका व म0का0 कृष्णा शुक्ला द्वारा वांछित/वारण्टी तथा ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र मे मौजूद थे कि उसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली कि मु0अ0सं0-160/2020 धारा 3/5क (6)5ख 8(1) उ0प्र0 गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश 2020 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त तारिक पुत्र स्व0 मुस्ताक निवासी ग्राम सजनी थाना अहरौला जनपद आजमगढ गद्दोपुर बाजार मे किसी काम हेतु आया है । इस सूचना पर थानाध्यक्ष मय हमराहीयान द्वारा गद्दोपुर बाजार पहुचकर उक्त व्यक्ति को घेरकर आवश्यक बल का प्रयोग कर समय 07.15 गिरफ्तार किया गया । नाम पता पुछने पर अपना नाम तारिक पुत्र स्व0 मुस्ताक निवासी ग्राम सजनी थाना अहरौला जनपद आजमगढ बताया । गिरफ्तार अभियुक्त को उसके अपराध का बोध कराकर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-160/2020 धारा 3/5क (6)5ख 8(1) उ0प्र0 गोवध निवारण (संशोधन) अध्यादेश 2020 व 11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
तारिक पुत्र स्व0 मुस्ताक निवासी ग्राम सजनी थाना अहरौला जनपद आजमगढ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिह मय हमराह थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ ।