आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना-मेहनाजपुर
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एव वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी विषयक अभियान के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में दिनांक 30.12.2020 को वरिष्ठ उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय हमराह द्वारा वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु मेहनाजपुर बाजार में मौजूद थे कि जरिये मुखविर सूचना मिली कि मु0अ0सं0-138/2020 धारा 452,323,325,504,506,427 IPC थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण 1. विशाल सिंह (उर्फ आकाश सिंह) पुत्र कौशलेन्द्र सिंह ग्राम डंडवल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ 2. नितेश राजभर उर्फ (बिट्टू) राजभर पुत्र स्व. राजेश राजभर ग्राम बरवा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ 3. यशवेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ग्राम करसडा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ कही जाने हेतु बरवा मोड पर वाहन का इन्तेजार कर रहे है । इस सूचना पर वरिष्ट उ0नि0 मय हमराही कर्मचारीगण के मेहनाजपुर बाजार से बरवा मोड के पास पहुंचे कि मुखविर ने इशारा करके बताया कि तिराहे पर खडे वही तीनो व्यक्ति है । पुलिस बल तेजी से उनकी गिरफ्तारी हेतु उनकी तरफ बढी कि अभियुक्तगण पुलिस बल को देखकर सकपकाकर बरवा की तरफ भागने लगे कि पुलिस बल द्वारा दौड़ाकर दो व्यक्तियों को पकड लिए तथा एक व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा | दोनों व्यक्तियों से नाम पता पुछने पर क्रमशः अपना नाम विशाल सिंह उर्फ आकाश सिंह पुत्र कौशलेन्द्र सिंह ग्राम डंडवल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ व यशवेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ग्राम करसडा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ बताया | फरार अभियुक्त का नाम नितेश राजभर उर्फ (बिट्टू) राजभर पुत्र स्व. राजेश राजभर ग्राम बरवा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ बताये |पकडे गए व्यक्तियों को उनके द्वारा किये गए अपराध का बोध कराकर समय करीब 10.15 बजे पुलिस हिरासत में लेकर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
अपराध का तरीका- अभियुक्तगण द्वारा पेट्रोल पम्प पर मोटरसाईकिल में पेट्रोल भराने तथा पेट्रोल के पैसे की लेन देन की बात को लेकर गाली गुप्ता देना व लात मुक्का व लाठी डंडा से मार कर चोट पहुंचना केविन में घुस कर मारकर दांत तोड देना दरवाजा छतिग्रस्त कर देना तथा जान माल की धमकी देना।
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0-138/2020 धारा 452,323,325,504,506,427 IPC थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. विशाल सिंह उर्फ आकाश सिंह पुत्र कौशलेन्द्र सिंह ग्राम डंडवल थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ ।
2. यशवेंद्र सिंह उर्फ छोटू सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह ग्राम करसडा थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ ।
अपराधिक इतिहास - अभियुक्त विशाल सिंह (उर्फ आकाश सिंह)
1. मु.अ.सं.138/2020 धारा 452, 323, 325,504,506,427 IPC थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ।
2. एन.सी.आर. 50/15 धारा 504,506 IPC थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ।
3. मु.अ.स. 53/15 धारा 323,504,506,325 IPC थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ।
4. मु.अ.स.14/16 धारा 147,148,323,506,352,120B IPC व 7CLA ACT ।
5. एन.सी.आर नं.64/15 धारा 506 IPC थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ।
6. मु.अ.स.568/17 धारा 323,504,506,352,332 IPC थाना लंका जनपद वाराणसी ।
7. मु.अ.स.200/17 धारा ¾ गुण्डा अधि, थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ।
8. एन.सी.आर.नं.6/18 धारा 323,504,506 IPC थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ।
9. एन.सी.आर.नं.28/19 धारा 323,504 IPC थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
वरिष्ठ उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय हमराह थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ ।