उत्तर प्रदेश पुलिस योजना सवेरा चला रही है जिसका उद्देश्य अकेले रहने वाले बुजुर्गो की सुरक्षा व उन्हे तुरन्त सहायता पहुँचाना।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़। वरिष्ठ नागरिक का क्षेत्र में रहने वाले नागरिको के साथ नियमित मेल-मिलाप हो व उनकी व्यक्तिगत एवं सामुहिक समस्याओं को शुरूआती स्तर पर सहायता किया जा सके, जिसमें नागरिको के सुरक्षा का भाव बना रहे । उत्तर प्रदेश पुलिस योजना सवेरा चला रही है जिसका उद्देश्य अकेले रहने वाले बुजुर्गो की सुरक्षा व उन्हे तुरन्त सहायता पहुँचाना है जिसके तहत कोई भी बुजुर्ग 112 पर काल कर अपना पंजीकरण करा सकते है, इसके बाद अगर किसी बुजुर्ग को सुरक्षा सम्बन्धी कोई मदद की जरूरत होती है तो सम्बन्धित थाने की पुलिस या 112 की पीआरवी (वाहन) मौके पर पहुँच सहायता पहुँचाने का कार्य करती है । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह* के कुशल निर्देशन में जनपद आजमगढ मे अब तक 9,905 बुजुर्गो का सबेरा योजना में पंजीकरण किया जा चुका है । इसके लिए जिला व थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन किया गया है ।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना-मेहनगर

मेंहनगर: 2 किलो 240 ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण तथा वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवम् अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत दिनांक 28.12.2020 को  निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्र मय हमराहियान द्वारा तलाश वांछित अभियुक्तगण एंव चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन मे कस्बा मेहनगर मे मौजूद थे कि उसी दौरान मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति यूनियन बैंक के पास गांजा बेच रहा है । इस सूचना पर निरीक्षक अपराध मय हमराह फोर्स के मौके पर पहुचकर एक व्यक्ति को 2 किलो 240 ग्राम नाजायज गांजा व बिक्री के 3800/ रुपये के साथ समय करीब 20.35 बजे गिरफ्तार किया गया । नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अभियुक्त चन्द्रकान्त यादव पुत्र स्व0 लालजी यादव सा0 बहादुरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-220/2020 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

चन्द्रकान्त यादव पुत्र स्व0 लालजी यादव सा0 बहादुरपुर थाना गम्भीरपुरजनपद आजमगढ़

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 220/20 धारा 8/20 NDPS एक्ट थाना मेहनगर जनपद आजमगढ ।

बरामदगी

1. 2 किलो 240 ग्राम नाजायज गांजा 
2. बिक्री के 3800/ रुपये

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

निरीक्षक अपराध राजेश कुमार मिश्र मय हमराह थाना मेहनगर जनपद आजमगढ ।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना- महराजगंज

महराजगंज: एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़। अभियुक्त अमरजीत पुत्र लालचन सा0 खानमलपुर मठिया थाना महराजगंज आजमगढ़ द्वारा वादी के घर मे घुसकर वादी की पुत्री से छेड़खानी करना तथा शोर मचाने पर वादी की पत्नी का जाग जाना तथा दौड़ाने पर जान माल की धमकी देते हुए भाग जाने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 285/20 धारा 354, 452, 506 IPC व 7/8 पास्को एक्ट पंजीकृत किया गया।
 महिला सम्बन्धित संगीन अपराधो पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह* द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में दिनांक 29.12.2020 को उ0नि0 (प्रशिक्षु) मय हमराह के थाना हाजा से रवाना होकर देखभाल क्षेत्र , जाँच प्रा0 पत्र व पेंडिग विवेचना 285/20 धारा 354, 452, 506 IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा 285/20 धारा 354, 452, 506 IPC व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित आरोपी अमरजीत पुत्र लालचन सा0 खानमलपुर मठिया थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ अपने घर पर आया है तथा पीड़िता के परिवार वालों को मुकदमे मे सुलह कर लेने हेतु धमका रहा है , इस सूचना पर क्षेत्र मे पूर्व से मामूर अपाची मोबाइल कर्मचारी गण का0 अरविन्द यादव व का0 रामसरन को क्षेत्र से तलब कर तत्काल मौके पर पहुँचे व देखा कि एक व्यक्ति वादी मुकदमा के घर के सामने खड़ा होकर ललकार रहा था। पुलिस टीम को देख कर अपने दरवाजे की तरफ मुड़कर भागने का प्रयास किया कि दो तीन कदम पर ही पुलिस टीम द्वारा एकबारगी दबिश देकर उसके घर के दरवाजे पर ही पकड़ लिया गया, पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमरजीत पुत्र लालचन सा0 खानमलपुर मठिया थाना महराजगंज आजमगढ़ बताया, आरोपी उपरोक्त को मु0अ0सं0 354, 452, 506IPC व 7/8 पास्को एक्ट का अपराध बताकर समय करीब 11.00 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 285/20 धारा 354, 452, 506 IPC व 7/8 पास्को एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त

अमरजीत पुत्र लालचन सा0 खानमलपुर मठिया थाना महराजगंज आजमगढ़

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

SI (UT) योगेन्द्र प्रसाद यादव, म0का0 सपना, का0 रामसरन व का0 अरविन्द यादव


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना- महराजगंज

महराजगंज: मारपीट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़। वादी मंशा पुत्र चतुरी सा0 हरखपुरा खास के पुत्र इन्द्रेश व भतीजा अमरजीत पुत्र रामनाथ द्वारा मोटर साईकिल अपाची नं0 UP 50 BS 5541 से महराजगंज बाजार से घर जाते समय प्रार्थी के गाँव के पंचायत भवन के पास अभियुक्तगण द्वारा रोक लेना तथा मोटर साइकिल को क्षतिग्रस्त कर देना व शोर मचाने पर वादी का चचेरा भाई कन्हैया पुत्र शिवजोर तथा गांव के नन्दू पुत्र गाजर द्वारा मौके पर पहुँचने पर अभियुक्तगण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए घर मे घुसकर फावड़ा, कुदाल, लाठी, डण्डे से मारना पीटना जिससे मौके पर ही अमरजीत पुत्र रामनाथ, नन्दू पुत्र गाजर , कन्हैया पुत्र शिवजोर का बेहोश हो जाना तथा वादी के परिवार के औरतों द्वारा बीच बचाव करने जाने पर गाली गुप्ता देते हुए मारना पीटना व जान माल की धमकी देना । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 244/20 धारा 147, 148, 341, 323, 504, 452, 427, 308, 506 IPC पंजीकृत किया गया।
वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में दिनांक 28.12.2020 को उ0नि0 मय हमराही के साथ थाना से रवाना होकर तलाश वांछित/वारंटी तथा देखभाल क्षेत्र , चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन , जाँच प्रा0 पत्र , पेंडिंग विवेचना मु0अ0सं0 244/20 धारा 147, 148, 341, 323, 504, 452, 427, 308, 506 IPC  में मामूर थे कि मुखबिर खास ने बताया कि मुकदमा मु0अ0सं0 244/20 धारा 147, 148, 341, 323, 504, 452, 427, 308, 506 IPC से संबंधित आरोपी विनोद पुत्र बिसई राम सा0  हरखपुरा खास (बेलडाड़) थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ , शिवशंकरी तिराहा के पास मौजूद हैं, सूचना पर विश्वास कर उ0नि0 मय हमराही कर्मचारी गण व मुखबिर खास के साथ बउम्मीद गिरफ्तारी छिपते छिपाते शिव शंकरी तिराहा के पास आये जहाँ पर एक व्यक्ति पेड़ के पास खड़ा था जो कहीं जाने की फिराक मे किसी वाहन का इंतजार कर रहा था । मुखबिर खास इशारा करके हट बढ़ गया पुलिस टीम द्वारा खड़े हुए व्यक्ति को एकबारगी घेर कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम विनोद पुत्र बिसई राम सा0 हरखपुरा खास (बेलडाड़) थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ बताया गया, पकड़ा गया व्यक्ति मुकदमा उक्त का नामित एवं धारा 147, 148, 341, 323, 504, 452, 427, 308, 506 IPC का वांछित अभियुक्त है । कारण गिरफ्तारी से अवगत कराकर समय करीब 20.20 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त

विनोद पुत्र बिसई राम सा0 हरखपुरा खास (बेलडाड़) थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 244/20 धारा 147, 148, 341, 323, 504, 452, 427, 308, 506 IPC  

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-219/2018 धारा 147, 149, 323, 427, 452IPC थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं0-149/2019 धारा 323, 506 भादवि थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

SHO गजानन्द चौबे के नेतृत्व में SI हौसिला प्रसाद सिंह मय हमराही कर्मचारी गण  हे0का0 उमाकान्त यादव, हे0का0 रमेश कुमार


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना- महराजगंज

महराजगंज: एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़। अभियुक्तगण द्वारा बकरे के मीट खरीदने के विवाद को लेकर एक राय होकर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए अपने हाथों मे मांस काटने वाला छुरा ,तलवार, व कट्टा लेकर ललकारते हुए मारना पीटना तथा मौके पर बीच बचाव करने जाने पर विजय बहादुर यादव , दुर्गा पुत्र विनोद सोनकर , सुनील यादव पुत्र फुलचन्द को भी  मारना पीटना जिससे मौके पर ही सुनील यादव का  जमीन पर गिरकर बेहोश हो जाना । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 93/20 धारा 147,148,149,323,352,504,308 IPC व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5क SC/ST ACT पंजीकृत किया गया।
 वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम मे *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह* द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सगड़ी के कुशल नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में आज दिनांक 29/12/20 को उ0नि0 मय हमराही कर्म0 गण के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित/वारंटी व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन व पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के NBW/वांरटी के गिरफ्तारी के अभियान के आदेश के क्रम में क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना मिली कि आप जिस NBW अभियुक्त की तलाश कर रहे है वह परशुरामपुर बाजार मे मौजूद है इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम तत्काल रग्घुपुर बैंक ड्यूटी मे लगे कर्मचारी को हस्वबुल तलब कर वारंटी की तलाश मे परशुरामपुर बाजार मे पहुँचे तो देखा कि एक व्यक्ति चाय के दुकान के पास बैठा मिला जिसे पुलिस द्वारा पकड़ कर नाम पता पूछा गया तो उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अकीलुर्रहमान बताया, बाद बताने सम्बन्धित एसटी0नं0 78/2020 अ0सं0 93/20 धारा 147,148,149,323,352,504,308 IPC व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5क SC/ST ACT के वारंटी उपरोक्त को समय करीब 10.35 बजे सुबह में हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त

अभियुक्त अकीलुर्रहमान पुत्र ऐनुरसीद सा0 जुड़ाखुर्द थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 93/20 धारा 147,148,149,323,352,504,308 IPC व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5क SC/ST ACT

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0-56/84 धारा 336, 325, 504 IPC थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं0-117/96 धारा 452, 323, 504, 506 IPC थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0-76A/98 धारा 323, 504, 506 IPC थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

SHO गजानन्द चौबे के नेतृत्व मेंउ0नि0 राजेश प्रसाद, का0 बीरेन्द्र यादव,HG प्रमोद पाण्डेय


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना- मेहनगर

मेंहनगर: एक वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़।  दिनांक 29.12.2020 प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कुमार मय हमराही फोर्स के देखभाल क्षेत्र व क्षेत्राधिकारी लालगंज द्वारा मु0अ0सं0 98/20 धारा 342/384/504/506/323/307 भादवि व 3(1)द 3(1)ध 3(2)5 SC/ST ACT से सम्बन्धित हुकुम तहरीरी मे मामूर थे कि जरिये मुखबिस सूचना मिली की मुकदमा उपरोक्त मे वांछित अभियुक्त देवी प्रकाश यादव पुत्र राममूरत यादव सा0 गंजोर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ कही जाने की फिराक मे करौती पुलिया पर खड़ा है की सूचना पर विश्वास कर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह फोर्स मय मुखबिर के मौके पर पहुचकर अभियुक्त देवी प्रकाश यादव पुत्र राममूरत यादव सा0 गंजोर को करौती पुलिया से नाम पता तस्दीक कर समय करीब 14.30 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया।
पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0-98/20 धारा 342/384/504/506/323/307 भादवि व 3(1)द 3(1)ध 3(2)5 SC/ST थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़

आपराधिक इतिहास

1. मु0अ0सं0 74/14 धारा 356 भादवि
2. मु0अ0सं0 104/16 धारा 147/323/506/504/452 भादवि
3. मु0अ0सं0 168/16 धारा 147/323/504/506 भादवि
4. मु0अ0सं0 17/17 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट

गिरफ्तार अभियुक्त

1. देवी प्रकाश यादव पुत्र राममूरत यादव सा0 गंजोर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

 1. प्रभारी निरीक्षक प्रशान्त कुमार मय हमराह


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: शैलेन्द्र शर्मा

नामावली में फर्जी नामों को लेकर एसडीएम से मिले ग्रामीण।

आजमगढ़। मतदाता सूची में सैकड़ों फर्जी नाम शामिल किये जाने का आरोप लगाते हुए सलेमपुर, खुदादादपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी सदर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। पत्रक में ग्रामीणों ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है।
तहसील सदर के जहानागंज के सलेमपुर, खुदादादपुर गांव निवासी वंशराजपुर यादव पुत्र रमेश यादव ने आरोप लगाया है कि गांव के वर्तमान मतदाता सूची में लगभग 280 नाम विवादित  है, उक्त नामो में बहुत से लोग मृत हो चुके है, जिन युवतियों की शादी कई वर्ष पूर्व हो चुकी है उन लोगों का भी नाम शामिल किया गया। इन संदेहास्प्रद नामों के बावत जब बीएलओ से शिकायत करने पर उनके द्वारा कहा जाता है कि सब कुछ सही है, हम कोई नाम नहीं काटेंगे, आप जाइये डीएम, एसडीएम से शिकायत कर लिजिए हम कोई भी नाम काटेंगे नहीं न ही विलोपित करेंगे। यह भी आरोप है कि बीएलओ वर्तमान प्रधान की पक्षधर है, और जानबूझकर उन्हें चुनावी लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे कृत्य किया गया है। उक्त मामले को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत किया गया लेकिन आज तक कोई कार्यवाहीं नहीं हो सकी। ग्रामीणों ने उक्त पूरे मामले की जांच कराकर गलत नामों को सूची से हटवाते हुए दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर वंशराज यादव, राधेश्याम यादव, कमरूद्दीन, दीनानाथ यादव, राहुल यादव, जोगेन्द्र राम, अरविन्द्र, वीरेन्द्र राम, मिटठू यादव, अरविन्द यादव, सूरज राम, गुड्डू, गुलशन शामिल रहे।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: शैलेंद्र शर्मा

शुक्रिया तेरा खाक-ए-आजमगढ़, हम यहीं खेल कर बढ़े हुए है-प्रयास -अध्यक्ष रणजीत सिंह

आजमगढ़। हां वहीं लोग बड़े हुए है, अपने पैरों पर जो खड़े हुए है, शुक्रिया तेरा खाक-ए-आजमगढ़, हम यहीं खेल कर बढ़े हुए है, जैसे ही इन पंक्तियों को प्रख्यात शायर शकील आजमी ने श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया तालियों की गूंज ने पूरी महफिल में रंग जमा दिया। इसके बाद एक से बढ़कर एक गंजलों का दौर शुरू हो गया। मंगलवार को शहर के अग्रवाल धर्मशाला में प्रयास सामाजिक संगठन के बैनर तले आयोजित रूबरू कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद निवासी प्रख्यात लेखक, शायर शकील आजमी मौजूद रहे। मुख्य अतिथि श्री आजमी का स्वागत प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह व आशीष गोयल द्वारा माल्यार्पण कर किया गया।
मंच की कमान जैसे ही प्रख्यात शायर शकील आजमी को मिली तो शायर आजमी ने  गजलों की छडी लगा दिया। श्री आजमी ने इतनी खुशियां कहां से लाते हो, जब भी मिलते हो मुस्कुराते..., परों को खोल जमाना उड़ान देखता है, जमी पर बैठकर क्या आसमान देखता है...,  खुद को इतना भी मत बचाया कर, बारिशें हो तो भींग जाया कर, चांद लाकर कोई नहीं देगा, अपने चेहरे से जगमगाया कर... आदि के जरिये लोगों का दिल जीत लिया। प्रख्यात शायर श्री आजमी ने कहा कि आजमगढ़ मेरी जन्मभूमि रही है, मै यहीं पला, बड़ा हुआ, मुझ इसी मिट्टी पर खड़ा होने में आज गर्व हो रहा है कि मुझसे रूबरू होने के लिए भारी संख्या में लोग जुटे है, मैं शुक्रगुजार हूं प्रयास सामाजिक संगठन का जिसने कम समय में ही मुकम्मल व्यवस्था कर मुझे आप लोगों के दिलों से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि जब भी मन हो जहां भी मेरी जरूरत हो वहां मैं जनपद के लिए सदैव उपलब्ध रहने का वादा करता हूं। मेरा ताल्लुक जनपद की माटी से है और आज वक्त आ गया है कि इस ताल्लुक को और भी गहराई से सिंचने का।
इसके बाद जनपद का मान बढ़ाने वाली कवित्री सोनी पांडेय ने भी कई कविताओं के माध्यम से महफिल को गुलजार बनाया। जिसमे आजमगढ़ इश्क और इंकलाब की धरती है जहां के शायरों ने इसे सिद्ध किया है, कैफी आजमी से शकील आजमी तक उसी सिलसिले का नाम है। आशा सिंह ने रंग कांटो का अनायास न निखरा होगा, जिस्म फूलों का टूट कर बिखरा होगा प्रस्तुत किया। शायर मैयकश आजमी ने कभी आंसुओं को छिपाना पड़ा है, कभी बेबस मुस्कुराना पड़ा है प्रस्तुत किया। शहर के बीचों बीच रूबरू कार्यक्रम जैसे ही बढ़ता चला गया वैसे वैसे लोगों की आमद औरउनकी तालियों से पूरा समां गुलजार हो गया।
आंगुतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आयोजक प्रयास सामाजिक सगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि वंचितों, जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर सेवारत् है, आजमगढ़ की माटी से जुड़े शकील आजमी ने प्रयास के प्रोडक्ट को लांच कर अपनी नेक नियती का परिचय दिया है और नेकियों के सिलसिले को जारी रखने का हौसला अफजाई किया, जिससे सभी प्रयास साथियों का उत्साह बढ़ गया है।
अध्यक्षता रणजीत सिंह व संचालन कवित्री सोनी पांडेय ने किया।
इस अवसर पर आशीष गोयल, नवनीत गुप्ता, धर्मेन्द्र सैनी, रतन गुप्ता, पंकज वर्मा, एसके दत्ता, आरसी चौहान, डा आशा सिंह, संवेदना प्रकाश, राणा बलबीर सिंह, अंगद साहनी, शम्भू दयाल सोनकर, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा, विवेक पांडेय, अतुल श्रीवास्तव, प्रेमानन्द पटेल, अरविन्द यादव, साद आजमी आदि मौजूद रहे।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

नोडल अधिकारी द्वारा गोवंश आश्रय स्थल एवं जिला अस्पताल में बनाये जा रहे कोल्ड चेन सेन्टर का निरीक्षण।

आजमगढ़ 29 दिसम्बर-- प्रमुख सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 प्रदेश शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक द्वारा पुरानी जेल आजमगढ़ के पिछे स्थित गोवंश आश्रय स्थल एवं जिला अस्पताल में बनाये जा रहे कोल्ड चेन सेन्टर का निरीक्षण किया गया। 
गोवंश आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा पशुओं के चारे, पानी व रहने की व्यवस्था आदि का अवलोकन किया गया। इसी के साथ ही नोडल अधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि इस गोवंश आश्रय स्थल में जो भी गर्भवती गायें हैं, उनको नियमानुसार जरूरतमंद व्यक्तियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए गोवंश आश्रय स्थल के शेड पर पुआल रखवाना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही जो छुट्टे पशु इधर-उधर घूम रहे हैं, उन्हें गोवंश आश्रय स्थल में रखना सुनिश्चित करंे।
इसी के साथ ही नोडल अधिकारी द्वारा यह भी जानकारी प्राप्त की गयी कि इस गोवंश आश्रय स्थल में एक माह के अन्दर किसी भी पशु की मृत्यु तो नही हुई है। 
कोविड वैक्सीनेशन किये जाने के लिए जिला अस्पताल में कोविड वैक्सीन को सुरक्षित रखने हेतु कोल्ड चेन सेन्टर बनाया जा रहा है। जिसका नोडल अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को कोल्ड चेन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं कोविड वैक्सीनेशन की तैयारियों को समय से पूर्ण कराने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 एके मिश्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ0 वीके सिंह, एसीएमओ डाॅ0 संजय, डीडीओ रवि शंकर राय, ईओ नगर पालिका आजमगढ़ शुभनाथ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न।

आजमगढ़ 29 दिसम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु एवं व्यापार बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उद्यमियों द्वारा अवगत कराया गया कि औद्योगिक आस्थान आजमगढ़ में नाली के पानी की निकासी पर अवैध निर्माण करा लिया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका आजमगढ़ को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। 
इसी के साथ ही उद्यमियों द्वारा मांग की गयी कि औद्योगिक संस्थान सर्फुद्दीनपुर में अराजक तत्वों का जमावड़ा होता है। जिस पर जिलाधिकारी ने एसपी ट्रैफिक को वहाॅ पर पुलिस गश्त बढ़ाने के निर्देश दिये। 
जीयनपुर उद्योग व्यापार मण्डल एवं नगर व्यापार मण्डल द्वारा नगर क्षेत्र में खराब सड़कों को ठीक कराने की मांग की गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका एवं एक्सीयन पीडब्ल्यूडी को अपनी-अपनी सड़कों की मरम्मत कराने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी उद्यमियों एवं व्यापारियों से कहा कि अपनी दुकानों के सामने सामान न रखें एवं ट्रैफिक के संचालन में सहयोग करें। जिलाधिकारी ने सचिव एडीए को सभी माॅल में पार्किंग का संचालन कराने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर प्लास्टिक की थैलियों को जब्त कर कार्यवाही करने के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। 
इस अवसर पर जीएम डीआईसी, डीसी व्यापार कर सहित व्यापारी एवं उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

जनपद के राईस मिल के मालिकों के साथ बैठक सम्पन्न।

आजमगढ़ 29 दिसम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के राईस मिल के मालिकों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी राईस मिल मालिकों को सख्त निर्देश दिये कि जो उनको जो भी धान प्राप्त हुआ है, उसका सीएमआर तुरन्त एफसीआई को प्राप्त करायें, जिससे कि क्रय केन्द्रों से धान की आवक तेज हो तथा सीएमआर भी समय से प्राप्त हो सके।
जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को उन राईस मिल मालिकों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिनके द्वारा मानक के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा है। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित राईस मिल मालिकों पर कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये।
इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ आरपी पटेल एवं राईस मिल मालिक उपस्थित रहे।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

तीन चरणों में वृहद स्तर पर चलेगा अभियान।

25 जनवरी तक खोजे जाएंगे टीबी के छिपे मरीज।

आजमगढ़ 29 दिसम्बर-- राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी हारेगा-देश जीतेगा एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान 26 दिसम्बर से 25 जनवरी तक चलाया जाएगा, यह अभियान एक महीने तक तीन चरणों में चलेगा। अभियान में छिपे हुये टीबी के मरीजों को खोजा जाएगा। इसके साथ ही एचआइवी एवं डायबिटीज से ग्रसित व्यक्तियों की टीबी की जांच की जाएगी। निजी चिकित्सकों, निजी लैब एवं मेडिकल स्टोर में भी एसीएफ चलाया जाएगा तथा उन्हें टीबी संबंधित जानकारी भी दी जाएगी।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 परवेज अख्तर ने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में बांटा गया है। प्रथम चरण में 26 दिसम्बर 01 जनवरी तक जनपद के जिला कारागार, वृध्दा आश्रम, वनवासि आश्रम स्थलों पर क्षय रोग की जांच की जा रही है। अभी तक 835 लोगों की स्क्रीनिग की गयी है, जिसमें 43 लोगों में टीबी के लक्षण पाए गए हैं, जिसमे 22 लोगों के टीबी की जाँच की गयी है, जिसमें कोई भी टीबी का मरीज नही पाया गया।  इसके साथ ही दूसरे चरण में 02 जनवरी से 12 जनवरी तक जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों घर-घर मलिन एवं हाई रिस्क जनसंख्या में क्षय रोग के मरीजों को खोजने के लिए एसीएफ अभियान चलाया जाएगा, जिसमें जनपद की कुल आबादी के 20 प्रतिशत जनसंख्या की टीबी स्क्रीनिंग की जाएगी। तीसरे चरण में 13 जनवरी से 25 जनवरी तक जनपद के समस्त पंजीकृत निजी चिकित्सकों, प्राईवेट हॉस्पिटल, प्राईवेट नर्सिग होम, निजी लैब, पैथालॉजी व मेडीकल स्टोर से संपर्क स्थापित कर एसीएफ अभियान चलेगा और उन्हें क्षय रोगियों के नोटिफिकेशन करने के निर्देश दिए जाएंगे।  
जिला कार्यक्रम समन्वयक पियूष अग्रवाल ने बताया दुसरे चरण 02 जनवरी 12 जनवरी तक चलने वाले चरण में कुल 450 टीमें टीबी की स्क्रीनिंग का कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि एक माह के इस अभियान में जनपद की 20 प्रतिशत जनसंख्या की टीबी स्क्रीनिंग की जाएंगी। अभियान का मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों तक क्षय रोग की उपलब्ध सुविधाओं को आम जनमानस तक पहुंचाना है। यदि किसी व्यक्ति को दो हफ्तों से ज्यादा की खांसी, खांसते समय खून का आना, सीने में दर्द, बुखार, वजन का कम होने की शिकायत हो तो वह तत्काल अपने बलगम की जांच कराए। जनपद में क्षय रोगियों की जांच एवं उपचार पूर्णतया निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होने बताया कि जनपद में जनवरी 2020 से अब तक कुल 3667 टीबी रोगीयों इलाज किया गया, जिसमें 1210 मरीज स्वस्थ हुए, शेष इलाज पर रखें गए है।
जिला कार्यक्रम समन्वय पीयुष अग्रवाल ने बताया कि घर-घर जाकर किया जाएगा, सर्वे अभियान के तहत लोगों को बताया जाएगा कि यदि दो हफ्ते से अधिक खांसी है, तो जरूर जांच करवाएं। साथ ही टीबी के लक्षण के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। मरीज मिलने के बाद डॉट्स सेंटर से भी उन्हें जोड़ा जाएगा।
निक्षय पोषण योजना के तहत नये मरीज मिलने के बाद उन्हें इलाज के दौरान 500 रुपए प्रति माह सरकारी सहायता भी प्रदान की जाएगी। यह 500 रुपए पोषण युक्त भोजन के लिए दिया जाएगा। एक मरीज को छह महीने तक दवा चलती है। मरीज के ठीक होने के बाद यह राशि बंद कर दी जाएगी।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

बुनकरों के कल्याण हेतु प्रतिबद्ध सरकार।

आजमगढ़ 29 दिसम्बर-- उत्तर प्रदेश में खेती के बाद अर्थव्यवस्था में हथकरघा उद्योग का महत्वपूर्ण स्थान है। हथकरघा क्षेत्र रोजगार और उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है। आधुनिक तकनीक और डिजाइन विकास ने इस उद्योग को एक नई पहचान दिलाने में सराहनीय और प्रमुख भूमिका निभाई है। देश में कुल बुनकरांे की संख्या में से एक चैथाई बुनकर उत्तर प्रदेश में है, जो प्रदेश की जनता की वस्त्र आवश्यकता में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
अत्यधिक प्रतिस्पद्र्धा वाले बाजार की परिस्थितियों और हथकरघा एवं पावरलूम से अपनी आजीविका का संचालन करने वाले बुनकरों के व्यवसाय को बेहतर बनाने हेतु अनेक कल्याणकारी कदम सरकार ने उठाये हंै। अनुकूल वातावरण सृजित किया गया है। गरीब बुनकरों के हालातों को सुधारने के लिये अनेक प्रभावी निर्णय लिये गये हैं, जिससे बिचैलिए बुनकरों का शोषण न कर पायें और उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके। बुनकरों को आर्थिक सहायता, कच्चे माल की सहज उपलब्धता, प्रबंधकीय एवं प्रशिक्षण की मदद, कार्यशालाओं का निर्माण, डाई एवं प्रोसेसिंग विपणन एवं ई-मार्केटिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराने की सुचारू व्यवस्था की गई है। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुनकरों के हितार्थ और उनके प्रति संवेदनशीलता का रूख अपनाते हुये बुनकरों की आर्थिक व सामाजिक हालातों में पर्याप्त सुधार लाने हेतु कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारम्भ किये, जिसके फलस्वरूप हथकरघा उद्योग न केवल गरीब जनता की आवश्यकताओं को ही पूरी कर रहा है, बल्कि उच्च एवं गणमान्यवर्ग की अभिरूचि सहित अन्तर्राष्ट्रीय बाजार तक अपनी साख स्थापित किए हुए हैं। वाराणसी की साड़ियां, जामदानी, जामावर, ब्रोकेड, तनछुई, जगलां एवं बूटीदार की परम्परागत बुनाई शैली, कानपुर के रेडीमेड वस्त्र, गोरखपुर, मेरठ व अमरोहा के बेडशीट व बेडकवर, सीतापुर, भदोही, मिर्जापुर एवं आगरा की ऊनी एवं सूती दरियां, अलीगढ़ के दरेट, बाराबंकी का स्टोल व मऊरानीपुर की शर्टिंंग, मेरठ व टांडा की लंुगी, मऊ व आजमगढ़ की साड़ियां व ड्रेस मैटेरियल के कपड़े बुनाई शैली की विविधता एवं उत्कृष्टता के बेजोड़ उदाहरण हथकरघा क्षेत्र के हंै। 
हथकरघा विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कई योजनायें प्रदेश में संचालित की जा रही हैं। इनमें क्लस्टर विकास कार्यक्रम, विपणन प्रोत्साहन, हथकरघा विपणन सहायता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना, पावरलूम कामगारों के लिये समूह बीमा योजना तथा प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना प्रमुख हंै। 
राज्य सेक्टर की योजनाआंें के अन्तर्गत हथकरघा क्षेत्र में प्रशिक्षणार्थियों को सहायता, पावरलूम, हथकरधा बुनकरों एवं धुनकरों को विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति, पावरलूम क्षेत्र का विकास, बुनकरों को विद्युत आपूर्ति हेतु इनडिपेन्डेंट फीडर की व्यवस्था अन्य वित्तीय प्रोत्साहन एवं बुनाई विषय से इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों को छात्रवृत्ति, बुनाई विषय में इण्टरमीडिएट कालेजों को अनुदान, हथकरघा बुनकरों के सहायक कर्मियों को मानदेय, हथकरघा क्लस्टरों को अतिरिक्त अनुदान, देश एवं विदेश के बड़े शहरों में हथकरघा प्रदर्शनियों के आयोजन हेतु वित्तीय सहायता जैसी महत्वाकांक्षी कार्यक्रमांे का क्रियान्वयन किया जा रहा है। 
बुनकरों की माली स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये तथा कोरोना महामारी से हथकरघा एवं पावरलूम बुनकरों/धुनकरों का कारोबार काफी प्रभावित होने से उन्हें सरकार ने विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति की सुविधा प्रदान की है। इसी प्रकार पावरलूम बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली देने का फैसला किया गया है। हथकरघा बुनकरों को विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति हेतु वर्ष 2020-21 में पांच करोड़ रू0 तथा धुनकरों को विद्युत दर में छूट हेतु प्रतिपूर्ति के लिये एक करोड़ रू0 का प्राविधान किया गया है। पावरलूम बुनकरों को विद्युत दर में छूट हेतु रू0 150 करोड़ का बजट प्राविधान किया गया है।
केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा भारतीय हथकरघा प्रौद्यौगिकी संस्थान वाराणसी में त्रिवर्षीय डिप्लोमा कोर्स के प्रशिक्षणार्थियों के लिये छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता दी जाती है। इस वर्ष बजट में 7.19 लाख रूपये का प्राविधान किया गया है। 
परम्परागत पावरलूम उद्योग को आधुनिक एवं उच्चीकृत पावरलूम में परिवर्तित कर अनुसूचित जाति/जनजाति के पावरलूम बुनकरों के जीवन स्तर में सुधार लाने के कदम उठाये गये हंै। एस0सी0/एस0टी0 के बुनकरों को आधुनिक तकनीक प्रशिक्षण, कार्यशाला का निर्माण, उच्चीकृत पावरलूम की स्थापना के माध्यम से लाभान्वित किया जाता है। इस योजना में 155 लाख रू0 से 50 इकाइयों के 200 पावरलूम बुनकरों को लाभान्वित किया गया है। 
पावरलूम बाहुल्य क्षेत्रों में उत्पादन कार्य में कमी न होने पाये और विद्युत आपूर्ति अनवरत बनी रहे, इस हेतु बुनकरों को विद्युत आपूर्ति के लिये इन्डेपेंडेंट फीडर की व्यवस्था की गई है। मऊ, लखनऊ, अयोध्या, मुरादाबाद, इलाहाबाद एवं कानपुर सहित कुल 11 विद्युत फीडर पहले ही स्थापित किये जा चुके है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में बुनकरों को विद्युत आपूर्ति हेतु इन्डेपेन्डेंट फीडर की व्यवस्था के तहत 1.10 करोड़़ रू0 का प्राविधान किया गया है। इस धनराशि से संत कबीर नगर जनपद में स्वतंत्र विद्युत फीडर स्थापित कर 6000 पावरलूम बुनकरों को लाभान्वित करने की योजना है। हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने एवं उनमें प्रतिस्पद्र्धा लाने तथा उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित करने के लिये संतकबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना चलाई गई है। इसके तहत परिक्षेत्रीय तथा राज्य स्तरीय पुरस्कारों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के नकद पुरस्कार के साथ शील्ड, अंगवस्त्रम एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में बुनकरों को पुरस्कार देने हेतु 19.85 लाख रू0 की बजट व्यवस्था की गई है।  
राष्ट्रीय हथकरघा विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत व्लाक स्तर पर हथकरघा बुनकरों के लिए क्लस्टर कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वाराणसी में मेगा हैण्डलूम क्लस्टर योजना अन्तर्गत दस अन्य क्स्लटर के प्रस्ताव भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किये गये है। इसके अतिरिक्त पूर्व में स्वीकृत क्लस्टर, कानपुर, गोरखपुर, बारांबकी, सीतापुर, हरदोई, अलीगढ़, आगरा, हापुड,़ चन्दौली, वाराणसी बरेली, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, ललितपुर, फर्रूखाबाद, मुरादाबाद एवं अमरोहा मंें सचंालित हंै। हथकरघा विपणन सहायता योजना में हथकरघा समितियों/संस्थाओं को उनके उत्पादों की बिक्री हेतु स्थल उपलब्ध कराने, एक्सपो, राष्ट्रीय स्तर के मेले एवं प्रदर्शनी लगाने के लिए शत-प्रतिशत केन्द्रीय सहायता दी जाती है।  
हथकरघा बुनकरों हेतु प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं महात्मा गांधी बुनकर बीमा योजना, भारतीय जीवन बीमा निगम के सहयोग से चलायी जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य हथकरघा बुनकरों के लाभार्थी की सामान्य मृत्यु अथवा दुर्घटना में मृत्यु होने की दशा में  तथा पूर्ण एवं अर्द्ध निशक्तता के मामले में बढ़ा हुआ बीमा कवर तथा उपचार बीमा राशि प्रदान करना है, जिसमें बुनकर का अंश मात्र 80.00 रूपये, भारत सरकार का अंश 162 रूपये तथा एलआईसी का अंश 100 रूपये, कुल 342 रू0 वार्षिक प्रीमियम के रूप में रखा गया है। किसी भी कारण से बुनकर की मृत्यु होने या दुर्घटना में मृत्यु या सम्पूर्ण अपंगता पर 2,00,000.00 रूपये आंशिक अपंगता पर 1,00,000.00 रूपये की बीमा राशि दी जाती है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना/प्रधानमंत्री योजना में किसी भी कारण से बुनकर की मृत्यु होने पर मदद की व्यवस्था भी की गई है।
बुनकर बीमा योजना में प्रति बुनकर 80.00 रूपये, भारत सरकार का अंश 290 रूपये तथा एलआईसी का अंश 100 रूपये, कुल 470 रू0 वार्षिक प्रीमियम है। इस योजना में 51 से 60 वर्ष की आयु के दौरान बुनकर की साधारण मृत्य होने पर 60,000.00 रूपये, दुघर्टना में मृत्यु अथवा सम्पूर्ण अपंगता पर 1,00,000.00 रूपये तथा आंशिक अपंगता पर 75,000.00 रूपये की राशि बुनकरों को प्रदान की जाती है। इसके अलावा लाभार्थी के कक्षा 9 में पढ़ रहे दो बच्चों को 100 रूपये प्रति बच्चे के आधार पर छात्रवृति देने का प्राविधान किया गया है। 
पावरलूम बुनकरों की स्वाभाविक मृत्यु अथवा दुर्घटना में मृत्यु होने की स्थिति में बीमा कवर एवं उच्चतम बीमा राशि प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा पावरलूम कामगारों हेतु समूह बीमा योजना संचालित है, जिसमे (18 वर्ष से 50 वर्ष तक की आयु)े प्रति बुनकर वार्षिक प्रीमियम 342 रूपये रखा गया है। इसमें किसी कारण से मृत्यु अथवा दुघर्टना में मृत्यु होने पर अथवा अपंगता पर 2,00,000.00 रूपये और आंशिक अपंगता पर 1,00,000.00 रूपये का बीमा कवर होता है।  इसी प्रकार 51 से 60 वर्ष की आयु तक पावरलूम कामगारों की साधारण मृत्यु होने पर 60,000.00 दुर्घटना पर मृत्यु होने पर अथवा सम्पूर्ण अंपगता पर 1,50,000.00 रूपये और आंशिक अपंगता पर 75,000.00 रूपये की राशि एलआईसी द्वारा अदा की जाती है। 
प्रधानमंत्री हथकरघा बुनकर मुद्रा योजना के तहत कई बुनकरों को विभिन्न लाभ प्रदान किये जाते हैं, इनमें प्रमुख इस प्रकार हंै। बुनकर को अधिकतम 7 प्रतिशत ब्याज उपादान के साथ 6 प्रतिशत ब्याज दर पर सस्ता ऋण उपलब्ध कराया जाता है। मार्जिन मनी प्रोजेक्ट कास्ट का बीस प्रतिशत अधिकतम 10,000.00 रूपये तक देय हैै। बैंक से ऋण स्वीकृत होने पर ऋणी बुनकर को रूपे कार्ड उपलब्ध कराने का प्राविधान किया गया है। बुनकरों के ऋण कवर की भी व्यवस्था की गयी है। व्यक्तिगत बुनकर, मास्टर बुनकर तथा हथकरघा बुनकरों को 50,000.00 रूपये से 5,00,000.00 रूपये तक ऋण स्वीकृत करने की व्यवस्था है। हैण्डलूम वीवर्स मुद्रा पोर्टल के माध्यम से सम्बन्धित बैंकों हेतु मार्जिन मनी ब्याज उपादान एव क्रेडिट गांरटी फीस की धनराशि आॅनलाइन मांग पी0एन0बी0 से करने की व्यवस्था की गयी है। इस योजना में अब तक वित्तीय वर्ष 2020-21 में माह नवम्बर तक 183 बुनकरों को 130.60 लाख रूपये के ऋण स्वीकृत किये जा चुके हैं।
प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाने तथा निवेश को प्रोत्साहित करने हेतु उ0प्र0 हैण्डलूम, पावरलूम, सिल्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंटिंग पालिसी-2017 के प्राविधानों के अनुसार प्रदेश में वस्त्र इकाई स्थापित करने हेतु उद्यमियों को वित्तीय प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
हथकरघा उद्योग की समस्याओं और कठिनाईयों को हल करने के साथ ही योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जो महत्वाकांक्षी और सार्थक कदम उठाये हैं, निश्चित ही इससे बुनकरों को अब अधिकाधिक लाभ मिल रहा है। सरकार का यह प्रयास सराहनीय है कि हथकरघा क्षेत्र न केवल औद्यौगीकरण में अपना प्रमुख स्थान बनाये रखते हुए बुनकरों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में पर्याप्त सुधार लाने में योगदान प्रदान कर रहा है। 
 निसंदेह सरकार के सत्त एवं प्रशंसनीय प्रयासों से उम्मीद बनी है कि हथकरघा उद्योग अपने पुराने वैभव को प्राप्त करके लगातार अग्रसर होकर लोगों की आशाओं पर खरा उतरेगा। इतना ही नहीं उत्तर प्रदेश हथकरघा विकास में देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में उत्कृष्ट एवं अत्याधुनिक तकनीक के माध्यम से कीर्ति पताका फहराने में अग्रणी योगदान के प्रति सत्त प्रयत्नशील रहेगा और प्रदेश के बुनकरों का जीवन भी खुशहाल बन सकेगा।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आवास निर्माण के लाभार्थियों को कुल लागत रू0 260.65 करोड़ के सापेक्ष प्रथम किस्त रू0 87 करोड़ का आनलाइन हस्तांतरण।

आजमगढ़ 29 दिसम्बर-- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कालीदास मार्ग लखनऊ से मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत प्रदेश के 21562 लाभार्थियों को आवास निर्माण की कुल लागत रू0 260.65 करोड़ के सापेक्ष प्रथम किस्त रू0 87 करोड़ का आनलाइन हस्तांतरण लाभार्थियों के खाते में किया गया। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेन्सिंग के माध्यम से जनपद अयोध्या, आजमगढ़, कुशीनगर, जौनपुर, गोरखपुर, रायबरेली, सोनभद्र, वाराणसी, प्रतापगढ़ एवं मिर्जापुर के लाभार्थियों से बातचीत की गयी।
 मुख्यमंत्री द्वारा जनपद के एनआईसी आजमगढ़ में वीडिओ कांफ्रेन्सिंग द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अनुसूचित जाति/मुसहर वर्ग के लाभार्थी श्रीमती सोनी पत्नी बलेश्वर ग्राम पंचायत गजेन्धरपट्टी भेदौरा विकास खण्ड अहरौला से बातचीत की गयी।
इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ में प्रमुख सचिव, ग्राम्य विकास विभाग एवं आयुक्त ग्राम्य विकास, उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी आजमगढ़ के0 रविन्द्र नायक, जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की उपस्थिति मंे वित्तीय वर्ष 2020-21 में जनपद के 1591 लाभार्थियों के खाते में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रथम किस्त की धनराशि आनलाॅइन हस्तांतरण किया गया। जिसमें 1591 लाभार्थियों में 1507 अनुसूचित जाति/मुसहर वर्ग, 66 प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लाभार्थी एवं 18 कुष्ठ रोग से प्रभावित लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के प्रथम किस्त की धनराशि से लाभान्वित किया गया।
इसी के साथ ही लाभार्थियों द्वारा अपने आवास का निर्माण कार्य प्रारम्भ करते हुए आवासों के निर्माण की कार्यवाही एक माह के पूर्व कर लिया जायेगा। 
इस अवसर पर परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, डीईएसटीओ आरडी राम, जिला सूचना अधिकारी डाॅ0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

और नया पुराने