पुलिस पर फायर कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

अवैध रिवाल्वर व तमंचा व बाइक के साथ तीन गिरफ्तार एक फरार।

आज़मगढ़। जीयनपुर थाना क्षेत्र के रात्रि गश्त के दौरान गडेरुआ गांव के समीप रात्रि 12:30 बजे पुलिस टीम पर फायर कर भाग रहे बदमाशों को पुलिस ने अवैध रिवाल्वर , तमंचा व बाइक के साथ 3 को किया गिरफ्तार एक पल्सर सवार फरार।
जानकारी के अनुसार लाटघाट चौकी इंचार्ज केसर यादव अपने चौकी के सिपाही सुशील सिंह,महबूब अली  व हीरालाल के साथ क्षेत्र में रात्रि गश्त पर निकले हुए थे कि रात्रि 12:15 पर गडेरुआ तिराहे पर जीयनपुर की तरफ से आ रही दो मोटरसाइकिल को चेकिंग की दृष्टि से रोकने का इशारा किया जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दी जिससे पुलिस टीम ने संभलकर कर पीछा किया भागते समय घेराबंदी कर 3 बदमाश बाइक के साथ पकड़ लिया जिनमें तुषार राय पुत्र आनंद राय निवासी किशुंदासपुर थाना कंधरापुर के पास से हीरो होंडा बाइक बरामद हुई वही दूसरे संतोष पाल पुत्र बालचंद पाल निवासी मुजफ्फरनगर थाना कंधरापुर के पास से 315 बोर तमंचा जिसमें 315 बोर का खाली खोखा फंसा हुआ था वही उसके पैकेट से एक 315 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया वही हर्ष राय उर्फ गोलू राय पुत्र अजय राय निवासी किशुंदासपुर थाना कंधरापुर के पास से एक अवैध रिवाल्वर बरामद की गई जिसमें दो जिंदा कारतूस लगे हुए थे वही पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि पल्सर फरार बदमाश मनीष सिंह उर्फ चंदन सिंह उर्फ जो जो पुत्र शिव कुमार निवासी टोडरपुर राशेपुर थाना मेहनगर जिनके ऊपर जीयनपुर पुलिस ने धारा 307 व 34 आईपीसी के साथ 3 / 25 आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

और नया पुराने