मेहनत इतनी खामोशी से करो की सफलता ऑटोमेटिक शोर मचा दे।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत किया जागरूक।

मिशन शक्ति एव सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा निबन्ध प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के विवेकानंद पब्लिक स्कूल जीयनपुर परिसर में मिशन शक्ति एवं सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रथम द्वितीय तृतीय आये छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।और छात्र छात्राओं को अपने आस पास के लोगो को मिशन शक्ति के तहत शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोतवाल नंद कुमार तिवारी ने कहा कि- मिशन शक्ति महिलाओं की सुरक्षा के लिए जागरूक करने के लिए बनाया गया है।जिसके तहत महिलाओं को सड़कों पर घर के अंदर बाहर दफ्तर,स्कूल कालेज आदि जगहों पर जिस तरह से प्रताड़ित होने की शिकायतें बढ़ रही है, उसको देखते हुए सरकार ने मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया। जिसके तहत कई नंबर जैसे 1090 112, 1098 आदि तमाम हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जिसके तहत महिलाओं को कहीं पर भी प्रताड़ित होने पर या छेड़छाड़ की शिकायत पर तत्काल पुलिस की सुविधा दी जा रही है, और पुलिस उसके लिए 24 घंटे तैयार है। ।यही नहीं यदि दूरदराज इलाकों में कहीं से आते हुए यदि कोई महिला सड़क पर अकेले फंस गई तो उसे घर तक पहुंचाने के लिए 112 नंबर की पुलिस हमेशा तैयार है।बस आपको जरूरत है इन नंबरों पर एक फोन करने की। वहीं उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं को अपने घर के आस-पास घर की महिलाओं आदि लोगों को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई और कहा कि आप कठिन परिश्रम करें व लगन से करें लक्ष्य बनाकर तैयारी करें बिना परिश्रम के व लक्ष्य बनाएं कुछ नहीं मिल सकता तैयारी करते हुए खामोशी के साथ तैयारी करें खामोशी के साथ की हुई तैयारी एक दिन अवश्य शोर मचाती है। जब आप सफलता के कदम चूमते हैं तो लोग अपने आप पहचान जाते हैं।
वही महिला डेस्क जीयनपुर की सिपाही पूजा सिंह द्वारा भी महिलाओं को मिशन शक्ति के बारे में कई टिप्स दिए और जानकारी दी उन्होंने कहा कि- इसी के साथ साथ आपको सड़क सुरक्षा व जीवन रक्षा के तहत होशियार रहना होगा। जिस तरह से आप के अगल-बगल पूरे देश प्रदेश स्तर पर दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ रही है उससे बचना होगा और इसके लिए आप हम सब को जागरूक होना पड़ेगा। तभी सड़क सुरक्षा का ज्ञान हमको मिल सकता है और हम यातायात के नियमों का पालन कर सकते हैं। सुनील सिंह पूजा सिंह प्रगति अवस्थी ज्ञानेंद्र मिश्रा आदि लोग मौजूद थे।

और नया पुराने