आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 30 दिसम्बर-- जिलाधिकारी राजेश कुमार अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महिला कल्याण विभाग के अन्र्तगत संचालित योजनाओं की बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी द्वारा जिला बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, बाल विवाह प्रतिषेध एवं उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत आर्थिक क्षतिपूर्ति के कुल 07 प्रकरण जिला संचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये, जिसमें से जिला संचालन समिति द्वारा 02 प्रकरणांे को अस्वीकृत किया गया तथा शेष 05 प्रकरणों में आर्थिक क्षतिपूर्ति की स्वीकृति प्रदान की गयी।
समीक्षा के दौरान नोडल मेडिकल स्तर पर नोडल मेडिकल चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि 12 प्रकरण उनके स्तर पर लम्बित है। पुलिस नोडल स्तर पर पुलिस उपाधीक्षक शहर द्वारा 30 प्रकरण लम्बित है, जिसे सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सम्मान कोष की बैठक प्रत्येक महिन की 10 तारीख को कराये जाने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी ने विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों- 1090, 1098, 100, 108, 102 आदि हेल्पलाईनों के बारे में जन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित कर जन सामान्य को जागरूक किये जाने के जाने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक नगर, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, जिला समाज कल्याण अधिकारी वीके सिंह तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव डॉ0 रश्मि सिन्हा, डाॅ0 मनीष शाह, डाॅ0 राजेश तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।