आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: स्वामी विवेकानन्द का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता (कोलकता) में हुआ था । हमारे देश में प्रति वर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है । सर्वप्रथम 1984 में इनके जन्म दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया ।इस दिवस को मनाने का मकसद है कि देश के युवा विवेकानन्द के मूल्यो, सिद्धान्तो और धारणाओ को समझे और उन्हे आत्मसात करे ।
इस अवसर पर आज दिनांक 12.01.2021 को पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सुधीर जायसवाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सिद्धार्थ एवं क्षेत्राधिकारी लाईन द्वारा स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पीत किया गया तथा वहांमौजूद युवाओ को स्वामी विवेकानन्द के जीवन के बारे में बताते हुए शपथ दिलायी गयी तथा उनके आदर्शो पर चलने हेतु प्रेरित किया गया । इस अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया । जिसमें युवाओ (य़ूथ कल्ब) द्वारा प्रतिभाग लिया गया तथा साइकिल रैली को हरी झण्डी तिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।