बरदह: 25 ली0 कच्ची अवैध शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना- बरदह

आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह,  पुलिस अधीक्षक (नगर),व क्षेत्राधिकारी लालगंज महोदय के कुशल निर्देशन में दिनाँक 31.12.2020 को उप निरीक्षक मो0 आसिफ मय हमराही के थाना हाजा से रवाना होकर दुबरा नहर पर चेंकिग कर रहे थे कि इसी दौरान उप निरीक्षक शमशाद अली व HG रमाकान्त राय उपस्थित आये कि पुलिस टीम अपराध व आपराधियो के बारे मे बातचीत कर रहे थे कि मुखबीर खास ने आकर सूचना दी कि कुछ लोग देवेन्द्र राय के ईट के भट्टा जो बन्धवा महादेव मन्दिर के पास है पर कच्ची शराब निकाल रहे है भट्टी जल रही है।
सूचना पर विश्वास करके आसनाये राह से मुखबीर के बताये हुए रास्ते से मुखबीर को साथ लेकर आगे बढते रहे। जंगल मे खेतो  के पास मुखबीर ने एक भट्टा की ओर इशारा करते हुए बताया कि इसी भट्टा के आखिर मे दक्षिण दिशा मे भट्टी पर कच्ची शराब कुछ लोग तोड़ रहे है। मुखबीर एक झोपड़ी की ओर इशारा करके चला गया तथा उपनिरीक्षक द्वारा हमराह कर्मचारीगणो को उस झोपड़ी को घेरने के लिए कहा गया और चारो घेरकर झोपडी की तरफ आगे बड़े और पास आकर सब लोग ईट की दीवार की आड़ से झाककर देखा तो दो व्यक्ति ईट मिट्टी का बना चूल्हा मे कोयला व लकड़ी जला रहे थे। चूल्हो पर दो कनस्टर (पीपा) मे द्रव्य से भाप उड़ रही थी और दोनो कनस्टरो (पीपा) मे प्लास्टिक मे प्लास्टिक की पतली पाईप लगी थी जो अलग  2 पिपियो में पाईप पडी थी आस पास कच्ची शराब की गन्ध आ रही थी अब पुरा विश्वास हो गया कि यह दोनो व्यक्ति कच्ची शराब तोड रहे है। तब एक वारगी दविश देकर दोनो व्यक्तियो को समय करीब 21.30 बजे पकड लिया ।दोनो व्यक्तियो से नाम पता पुछते हुए जमा तलाशी ली गयी तो उन्होने अपना नाम क्रमशः जैतू  S/0 छट्टू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम तुन्गी रसुलपुर थाना बरदह जिला आजमगढ तथा दूसरे ने अपना नाम शिव आसरे S/O श्री लोचन राजभर निवासी ग्राम तुन्गी रसुलपुर थाना बरदह जिला आजमगढ  बताया तथा मौके से कच्ची शराब बनाने के उपकरण क्रमशः दो कनस्टर (पीपा) मे द्रव्य भरा पाईप लगा तथा कीप लगी मौके पर मिले जो भट्टी पर आग के उपर रखे थे तथा दो प्लास्टिक की पिपीया मे आधी2 भरी हुई पाँच लीटर वाली मिली तथा पास मे ही एक प्लास्टिक की पिपिया 20 लीटर वाली मे पूरी भरी हुई जिसमे द्रव्य भरा है बरामद हुई तथा दो  इल्युमनियम का पतीली भी बरामद हुई तथा लगभग 350 लीटर लहन अलग टीनो व प्लास्टिक की बाल्टियो मे भरा मौके पर नष्ट किया गया । बरामद कुल शराब 25 ली0है पकडे गये उपरोक्त व्यक्तियो से कच्ची शराब बनाने का लाइसेन्स तलब किया गया तो लाइसेन्स नही दिखा सके और माफी मागने लगे कच्ची शराब बनाने के बारे  मे कडाई  से पूछा तो उपरोक्त दोनो के द्वारा बताया गया कि हम लोग भट्ठा मालिक देवेन्द्र राय और उनके मुनीब की सहमती से भट्ठी लगाकर शराब तोडते है जिसे भट्ठे के लेबर को और बाहर भी बेचते है हम लोग गुड का लहन तैयार कर कच्ची शराब तोडते है अभियुक्तो को उनके जुर्म धारा 62(2) आबकारी अधिनियम से अवगत कराते हुए हिरासत पुलिस मे लिया गया। अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
चूकि गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि कच्ची शराब तोडने/निकालने का कार्य भट्ठा मालिक देवेन्द्र राय व भट्ठे  के मुनीब की सहमती से किया जा रहा है इस लिए भट्ठा मालिक देवेन्द्र राय व मुनीब द्वारा 60(2) आबकारी अधिनियम के अपराध को करने के सहयोग किया जा रहा है इसलिए भट्ठा मालिक व मुनीब के विरुद्ध धारा 60(2) आबकारी अधि0 के अतिरिक्त धारा 120B IPC के भी अपराधी है तथा  दो प्लास्टिक की पिपीया मे आधी2 भरी हुई पाँच लीटर व एक प्लास्टिक की पिपिया 20 लीटर वाली मे पूरी भरी हुई जिसमे द्रव्य भरा है। बरामद हुई तथा दो  इल्युमनियम का पतीली भी बरामद हुई  तथा लगभग 350 लीटर लहन  अलग टीनो व प्लास्टिक की बाल्टियो मे भरा मौके पर नष्ट किया गया बरामद कुल शराब 25 ली0है ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

1. जैतू  S/0 छट्टू उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम तुन्गी रसुलपुर थाना बरदह जिला आजमगढ
 2. शिव आसरे S/O श्री लोचन राजभर निवासी ग्राम तुन्गी रसुलपुर थाना बरदह जिला आजमगढ

बरामदगी

दो प्लास्टिक की पिपीया मे आधी2 भरी हुई पाँच लीटर व एक प्लास्टिक की पिपिया 20 लीटर वाली मे पूरी भरी हुई जिसमे द्रव्य भरा है। बरामद हुई तथा दो  इल्युमनियम का पतीली भी बरामद हुई  तथा लगभग 350 लीटर लहन  अलग टीनो व प्लास्टिक की बाल्टियो मे भरा मौके पर नष्ट किया गया बरामद कुल शराब 25 ली0है।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0 -01/2021धारा 60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 120 B IPC

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 मो0 आसिफ  व उ0नि0 शमशाद अली मय हमराही का0 संतोष यादव , का0 अरविन्द पाल हो0गा0 रमाकान्त राय

और नया पुराने