आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना- फूलपुर
आज़मगढ़। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के कुशल निर्देशन में दिनांक-01.014.2020 को प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिह मय हमराह देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित व्यक्ति /वाहन चेकिग के दृष्टीगत उच्चाधिकारीगण द्वारा दिए गए आदेश निर्देश के क्रम मे अम्बारी चौराहा पर संदिग्ध व्यक्ति /वाहन चेकिंग कर रहा थे कि जरिए मुखबीर सूचना मिली की एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति किसी घटना को अन्जाम देने के फिराक मे माहूल की तरफ से आने वाले है इस सूचना पर विश्वास करके प्र0नि0 मय हमराहीयान चौकी प्रभारी अम्बारी थानाध्यक्ष पवई को जरिए दुरभाष सूचना देते हुए सरैया पुलिया के पास पहुचे तब तक चौकी प्रभारी अम्बारी राजेन्द्र प्रसाद सिह मय हमराही का0 विरेन्द्र यादव के साथ तथा कुछ ही क्षणो मे थानाध्यक्ष पवई उ0नि0 अयोध्या तिवारी मय हमराह के साथ मौके पर आ गए ।
प्र0नि0 द्वारा टीम का नेतृत्व करते हुए अपने व हमराहीयान मय चौकी प्रभारी अम्बारी मय हमराही को प्रथम टीम मे तथा थानाध्यक्ष पवई मय हमराहीयान को द्वितीय टीम मे नियुक्त कर आवस्यक दिशा निर्देश देकर सड़क पुलिया के दोनो तरफ प्रथम टीम पुलिया से अम्बारी की तरफ लगभग 50 मीटर की दुरी पर तथा द्वितीय टीम पुलिया से माहुल की तरफ लगभग 50 मीटर की दुरी पर नियुक्त कर संदिग्ध व्यक्तियो का आने का इन्तजार करने लगे कि थोडी देर के बाद माहुल की तरफ से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिस पर दोनो टीम सतर्क हो गयी कार्य योजना के तहत गाड़ी रोकने की जिम्मेदारी प्रथम टीम के तहत टीम प्रथम द्वारा गाड़ी को रोका गया तो पुलिस को सामने देखकर गाड़ी पीछे मोडकर भागना चाहे कि गाड़ी असन्तुलित होकर गिर गयी तब तक टीम द्वितीय के पुलिस कर्मी भी घेराबन्दी कर लिए मोटरसाइकिल से गिरे संदिग्ध दोनो व्यक्ति अपने को पुलिस वालो से घिरा देखकर पुलिस वालो के उपर फायर करने लगे जिसको पुलिस वालो ने सिखलाए हुए तरीको से बचाव किया तथा संदिग्ध दोनो व्यक्तियो को पुलिस वाले जान की परवाह न करते हुए अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशो को ललकारा की तुम लोग पुलिस के घेरे मे आ गए हो आत्मसमर्पण कर दो नही तो मारे जाओगे इस पर दोनो व्यक्ति पुलिस वालो को लक्ष्य करते हुए जान से मारने कि नियत से एक एक फायर किए कि पुलिस वालो द्वारा आत्मरक्षार्थ प्र0नि0 द्वारा तथा थानाध्यक्ष पवई द्वारा सिमित अपने द्वारा लिए हुए असलहो द्वारा एक एक फायर किया गया जिसपर एक बदमाश मौके पर गिर गया व एक बदमाश मौके से फायर करता हुआ अन्धेरे का लाभ लेते हुए भागने लगा जिसका पीछा पुलिस फोर्स द्वारा किया गया । लेकिन मौके से भागने मे सफल रहा । मौके पर गिरे व्यक्ति के पास सिखलाये हुए तरिके से पहुचकर उसका नाम पता पुछते हुए भागने व फायरिंग करने का कारण पुछा गया तो कराहते हुए उसने अपना नाम .लाल मोहम्मद उर्फ लल्लू पुत्र हाजी हसन निवासी मुडियार थाना फूलपुर जिला आजमगढ बताया तथा भागने वाले बदमाश के बारे मे पुछा गया तो उसका नाम इब्राहिम पुत्र मसरुर निवासी मुडियार थाना फूलपुर जिला आजमगढ बताया पकड़े गए व्यक्ति की जमा तालाशी ली गयी तो दाहिने हाथ मे एक अदद तमन्चा 315 बोर तथा पहने हुए लोवर के वायी जेब से एक जिन्दा कारतुस 315 बोर तथा मौके पर पड़ी मोटरसाइकिल बिना नम्बर की सुपर स्पेलेण्डर काले रंग की सफेद पट्टी लगी हुयी जिसका चे0नं0 MBLJA05EWG9K11120 इन्जन नं0 JA05EC59K49795 बरामद हुई. जिसके विषय मे पुछा गया तो उसने मोटरसाइकिल को स्वयं की बताते हुए कागजात दिखाने से कासिर रहा जिसे अन्तर्गत धारा 207 MV ACT मे सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 01/21 धारा 307 भादवि धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना फूलुपर, आजमगढ़ पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।
प्र0नि0 द्वारा टीम का नेतृत्व करते हुए अपने व हमराहीयान मय चौकी प्रभारी अम्बारी मय हमराही को प्रथम टीम मे तथा थानाध्यक्ष पवई मय हमराहीयान को द्वितीय टीम मे नियुक्त कर आवस्यक दिशा निर्देश देकर सड़क पुलिया के दोनो तरफ प्रथम टीम पुलिया से अम्बारी की तरफ लगभग 50 मीटर की दुरी पर तथा द्वितीय टीम पुलिया से माहुल की तरफ लगभग 50 मीटर की दुरी पर नियुक्त कर संदिग्ध व्यक्तियो का आने का इन्तजार करने लगे कि थोडी देर के बाद माहुल की तरफ से एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी जिस पर दोनो टीम सतर्क हो गयी कार्य योजना के तहत गाड़ी रोकने की जिम्मेदारी प्रथम टीम के तहत टीम प्रथम द्वारा गाड़ी को रोका गया तो पुलिस को सामने देखकर गाड़ी पीछे मोडकर भागना चाहे कि गाड़ी असन्तुलित होकर गिर गयी तब तक टीम द्वितीय के पुलिस कर्मी भी घेराबन्दी कर लिए मोटरसाइकिल से गिरे संदिग्ध दोनो व्यक्ति अपने को पुलिस वालो से घिरा देखकर पुलिस वालो के उपर फायर करने लगे जिसको पुलिस वालो ने सिखलाए हुए तरीको से बचाव किया तथा संदिग्ध दोनो व्यक्तियो को पुलिस वाले जान की परवाह न करते हुए अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशो को ललकारा की तुम लोग पुलिस के घेरे मे आ गए हो आत्मसमर्पण कर दो नही तो मारे जाओगे इस पर दोनो व्यक्ति पुलिस वालो को लक्ष्य करते हुए जान से मारने कि नियत से एक एक फायर किए कि पुलिस वालो द्वारा आत्मरक्षार्थ प्र0नि0 द्वारा तथा थानाध्यक्ष पवई द्वारा सिमित अपने द्वारा लिए हुए असलहो द्वारा एक एक फायर किया गया जिसपर एक बदमाश मौके पर गिर गया व एक बदमाश मौके से फायर करता हुआ अन्धेरे का लाभ लेते हुए भागने लगा जिसका पीछा पुलिस फोर्स द्वारा किया गया । लेकिन मौके से भागने मे सफल रहा । मौके पर गिरे व्यक्ति के पास सिखलाये हुए तरिके से पहुचकर उसका नाम पता पुछते हुए भागने व फायरिंग करने का कारण पुछा गया तो कराहते हुए उसने अपना नाम .लाल मोहम्मद उर्फ लल्लू पुत्र हाजी हसन निवासी मुडियार थाना फूलपुर जिला आजमगढ बताया तथा भागने वाले बदमाश के बारे मे पुछा गया तो उसका नाम इब्राहिम पुत्र मसरुर निवासी मुडियार थाना फूलपुर जिला आजमगढ बताया पकड़े गए व्यक्ति की जमा तालाशी ली गयी तो दाहिने हाथ मे एक अदद तमन्चा 315 बोर तथा पहने हुए लोवर के वायी जेब से एक जिन्दा कारतुस 315 बोर तथा मौके पर पड़ी मोटरसाइकिल बिना नम्बर की सुपर स्पेलेण्डर काले रंग की सफेद पट्टी लगी हुयी जिसका चे0नं0 MBLJA05EWG9K11120 इन्जन नं0 JA05EC59K49795 बरामद हुई. जिसके विषय मे पुछा गया तो उसने मोटरसाइकिल को स्वयं की बताते हुए कागजात दिखाने से कासिर रहा जिसे अन्तर्गत धारा 207 MV ACT मे सीज किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 01/21 धारा 307 भादवि धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना फूलुपर, आजमगढ़ पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. लाल मोहम्मद उर्फ लल्लू पुत्र हाजी हसन निवासी मुडियार थाना फूलपुर जिला आजमगढ।
बरामदगी
अदद तमन्चा 315 बोर एक अदद खोखा कारतुस व एक अदद जिन्दा कारतुस 315 बोर
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 01/21 धारा 307 भादवि धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना फूलुपर, आजमगढ़ ।
अपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 01/21 धारा 307 भादवि व 3/25 आर्मस एक्ट थाना फूलुपर, आजमगढ़ ।
2. मु0अ0सं0 279/19 धारा 34,307,336, भादवि व 3/5ए/8 गोवध व 11 पशु क्रुरता अधि0
3. मु0अ0सं0134/20 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट थाना फूलपुर
गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली टीम
1. प्रभारी निरीक्षक रत्नेश कुमार सिह
2. थानाध्यक्ष पवई उ0नि0 श्रीअयोध्या तिवारी
3. चौकी प्रभारी अम्बारी उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह
4. का0 श्रवण शुक्ला
5. का0 ब्रह्मानन्द यादव
6. म0का0 बबली साहू
7. का0 विपिन यादव
8. का0 उपेन्द्र यादव
9. म0का0 अंजली सिह
10. का0 विरेन्द्र यादव