आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़। विकासखंड अजमतगढ़ क्षेत्र के शाहपुर नेवादा गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत तीन लाख 91 हजार की लागत से निर्मित सामुदायिक सुलभ शौचालय का शुक्रवार दोपहर बाद पूर्व ब्लाक प्रमुख मनीष मिश्रा ने लोकार्पण किया।मौके पर गांव के सैकड़ों लोग रहे मौजूद।
भाजपा नेता मनीष मिश्रा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि- नए वर्ष के अवसर पर स्वच्छता मिशन योजना अंतर्गत केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार ने आप सभी ग्रामीणों को तोहफे के रुप में सामुदायिक सुलभ शौचालय दिया है उन्होंने उपस्थित लोगों से यह भी कहा कि शौचालय का नियमित उपयोग करने के साथ-साथ ही उस की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें गांव को खुले में शौच मुक्त बनाने कि सरकार की मंशा को साकार करें सरकार की मंसा बहुत अच्छी है ऐसे में स्वच्छ भारत का निर्माण करने की जिम्मेदारी समाज की भी होती है। ऐसे मे आप लोग आगे बढ़कर सहयोग करें । उपरोक्त अवसर पर सहायक विकास अधिकारी राम आशीष सिंह ,ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पाल, ग्राम प्रधान असजद आजमी, अब्दुल्लाह, सद्दाम ,डॉ इरशाद आलम खान मोहम्मद अफजल ,अजीत आदि लोग मौजद रहे।