आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना जहानागंज
आज़मगढ़: दिनांक 30.09.2020 को वादीनी समा परवीन पत्नी अबु राफे उर्फ मुस्फीक पुत्री मुज्जमिल ग्राम मन्दे थाना जहानागंज जनपद आजमगढ द्वारा थाने पर लिखित तहरीर दी जिसमें अभियुक्तगण द्वारा वादिनी से दहेज की मांग करना न देने पर प्रताङित करना व पति द्वारा तीन बार तलाक-तलाक-तलाक कहकर तलाक दे देना व मारना पीटना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध थाना स्थानी पर मुकदमा अपराध संख्या 211/20 धारा 498ए 323. 506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट व मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारो की सुरक्षा ) आध्यादेश की धारा 3 और 4 बनाम 1-अबू राफे उर्फ मुसफीक पुत्र अशफाक (पति) 2- नौसबा पत्नी असफाक (सास)3- जरीन पुत्री असफाक 4- नेहा पुत्री असफाक नि0गण ग्राम जमालपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ के पंजीकृत किया गया ।
आज दिनांक 01.01.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ सुधीर कुमार सिंह के आदेश के अनुपालन मे व पुलिस अधीक्षक नगर तथा क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्वेक्षण मे मु0अ0स0 211/20 धारा 498ए 323. 506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट व मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारो की सुरक्षा ) आध्यादेश की धारा 3 और 4से सम्बन्धित वाछिंत अभियुक्त अबु राफे उर्फ मुस्फीक पुत्र अशफाक ग्राम जमालपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ हालपता मोहल्ला बाज बहादुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को ब्लाक तिराहा जहानागंज थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है ।
पूछताछ विवरणः-अबु राफे उर्फ मुस्फीक पुत्र अशफाक ग्राम जमालपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ हालपता मोहल्ला बाज बहादुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 29 वर्ष बदरियाफ्त जुर्म इकबाल कर बता रहा है कि मेरी पत्नी समा परवीन पुत्री मुजम्मील ग्राम मन्दे थाना जहानागंज जनपद आजमगढ़ बहुत ही झगड़ालू किस्म की महिला है आय दिन मुझसे व मेरी माता व बहनो से विवाद करती रहती थी इस लिये मै नाराज होकर दिनांक 22.9.20 को अपनी पत्नी को उसके चाचा शमशेर व उनके साथ आये मो0 इरशाद के समक्ष तलाक. तलाक.तलाक कह कर विवाह विच्छेद कर दिया साहब गलती हो गयी मुझे माफ कर दे ।
पंजीकृत अभियोगः
211/20 धारा 498ए 323. 506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट व मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारो की सुरक्षा ) आध्यादेश की धारा 3 और 4
गिरफ्तार अभियुक्तः
अबु राफे उर्फ मुस्फीक पुत्र अशफाक ग्राम जमालपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ हालपता मोहल्ला बाज बहादुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः
1- उ0नि0 बाके बहादुर
2- हे0का0 रामअवध यादव
3- का0 प्रमोद यादव