पीएम ने विभिन्न राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट को वर्चुअल माध्यम से किया शिलान्यास।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 01 जनवरी--  प्रधानमंत्री भारत सरकार, नरेन्द्र मोदी जी द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत विभिन्न राज्यों में लाइट हाउस प्रोजेक्ट को वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया गया। 
 प्रधानमंत्री ने बताया कि लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के निवासियों को, जिनके पास आवास नही है, उनको आवास उपलब्ध कराया जायेगा। उपलब्ध कराये गये आवास में रसोई घर, शौचालय, गैस कनेक्शन, पानी व बिजली की व्यवस्था रहेगी। लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बनाये जा रहे आवासों में कन्स्ट्रक्शन का कार्य कम होगा, इसमें ईंट, गारे की दीवालेें नही होंगी, इसमें प्री कास्ट कंकरीट का प्रयोग किया जायेगा, इसकी पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए हर घर की मैपिंग करायी जायेगी। 
इसी के साथ मा0 प्रधानमंत्री जी ने समस्त इंजीनियरिंग विद्यालयों से अनुरोध किया है कि इंजीनियरिंग के छात्रों की टीम बनाकर जहाॅ-जहाॅ लाइट हाउस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत आवास बनाये जा रहे हैं, उन साइटों पर भेजें, जिससे वे छात्र उससे कुछ सीखें। 
मा0 प्रधानमंत्री जी ने बताया कि आवासों को बनाये जाने के लिए ग्लोबल हाउसिंग टेक्नोलाॅजी चैलेंज को आमंत्रित किया गया है, इसके अन्तर्गत आवासों को आधुनिक तकनीकी एवं इनोवेटिव आइडिया से बनाया जायेगा।
इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ में जिलाधिकारी राजेश कुमार की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत सर्वात्कृष्ट गृह निर्माण वर्ग में श्रीमती मंजू देवी पत्नी सुशील, नगर पंचायत अजमतगढ़, को आनलाईन सम्मानित किया गया। 
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अन्तर्गत प्रदेश में 03 लाभार्थियों द्वारा बहुत अच्छे मकान एवं कम समय में बनाया गया था, जिसमें श्रीमती चन्द्रावती लखनऊ उ0प्र0, श्रीमती मंजू देवी आजमगढ़, राजेन्द्र हापुड़ उ0प्र0 का चयन किया गया था, जिसमें आज जनपद आजमगढ़ के नगर पंचायत अजमतगढ़ की श्रीमती मंजू देवी को सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की लाभार्थी श्रीमती मंजू देवी ने बताया कि हमारे पास कच्चा मकान था, बरसात के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, खेती-बाड़ी तथा मेहनत-मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण हो पाता था, फिर हमें कुछ दिन बाद पता चला कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी का आवेदन किया जा रहा है, जिसका आवेदन मैने नगर पंचायत अजमतगढ़ में कर दिया।
जिसके कुछ महीने उपरान्त डूडा के कर्मचारियों द्वारा हमारे मकान का सर्वे कराकर प्रधानमंत्री आवास के लिए चयनित कर लिया गया, कुछ महीने बाद हमारे खाते में 03 किस्त की धनराशि 2 लाख 50 हजार रू0 प्रदान की गयी, जिससे मैने डूडा विभाग के निर्देशानुसार अपने घर में कुछ सहयोग से 04 कमरा, एक किचन, एक बरामदा तथा शौचालय का निर्माण कराया। अब हमारे घर में किसी भी मौसम में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ता है। मै और मेरा परिवार सकुशल जीवन यापन कर रहा है तथा मै और मेरा परिवार मा0 प्रधानमंत्री जी का आजीवन आभारी रहेंगे। 
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, पीओ डूडा अरविन्द कुमार पाण्डेय सहित, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत अजमतगढ़ अखिलेश यादव, अध्यक्ष नगर पंचायत अजमतगढ़ पारस नाथ सोनकर उपस्थित रहे।

और नया पुराने