बरदह: 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना-बरदह

आज़मगढ़: पुलिस अधीक्षक जनपद आजमगढ सुधीर कुमार सिंह द्वारा अपराध नियंत्रण एवं वांछित,ईनामिया अभियुक्तो की गिरफ्तारी एवं अवैध मादक पदार्थो के परिवहन एंव निष्कर्षण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर पंकज पाण्डेय एवं क्षेत्राधिकारी लालगंज के कुशल निर्देशन में दिनांक 27.02.2021 को उ0नि0 राजबहादुर यादव मय हमराह का0 कृष्णचन्द्र द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/संदिग्ध वाहन की चेकिंग करते हुए मुक्तिपुर बाजार मे पहुचे कि वहा पहले से मौजूद मुख्य आरक्षीगण मनोज तिवारी व सुरेन्द्र शर्मा मिले । पुलिस बल द्वारा आपस में अपराध एवं अपराधियो के सम्बन्ध में बातचीत की जा रही थी कि उसी समय मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति नाजायज शराब के साथ खजुरा की तरफ से देवापुर की तरफ आ रहा है इस सूचना पर उ0नि0 राजबहादुर यादव द्वारा मौजूद सभी कर्मचारीगण को साथ खजुरा पुल के पास पहुचे कि कुछ देर में एक व्यक्ति खजुरा की तरफ से हाथ मे प्लास्टिक की पिपिया लिये हुए आ रहा है । पुलिस बल द्वारा रूकने का ईशारा करने पर पीछे मुडकर भागने का प्रयास करने लगा कि मौके पर मौजूद पुलिस बल के सहयोग से पुल पर ही समय करीब  23.10 बजे पकड लिया गया । पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम धुर्पराज विन्द उर्फ सेठ पुत्र स्व0 झुल्लूर विन्द ग्राम लसडाखुर्द (देवापुर) थाना बरदह जनपद आजमगढ़  बताया। पकडे गये व्यक्ति की नियमानुसार जामा तलाशी ली गयी तो उसके पास से 10 ली0 की प्लास्टिक की पिपिया मे अवैध 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 44/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0 44/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना बरदह जनपद आजमगढ।

गिरफ्तार अभियुक्त

धुर्पराज विन्द उर्फ सेठ पुत्र स्व0 झुल्लूर विन्द ग्राम लसडाखुर्द (देवापुर) थाना बरदह जनपद आजमगढ

बरामदगी

10 ली0 अवैध कच्ची शराब

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

उ0नि0 राजबहादुर यादव मय हमराह का0 कृष्णचन्द्र हे0का0 सुरेन्द्र शर्मा हे0का0 मनोज तिवारी थाना बरदह जनपद आजमगढ ।

नोट-जनपद आजमगढ़ के समस्त थाना द्वारा शान्ति व्यवस्था हेतु कुल 31 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी है।

और नया पुराने