आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील परिसर में मंदिर प्रांगण पर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील इकाई की बैठक आयोजित की गई जोकि तहसील अधिकारियों के द्वारा लेखपालो को प्रताड़ित करने का मामला लेखपालों ने उठाते हुए विभिन्न मांगें रखते हुए तहसीलदार सगड़ी अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर अभिलंब इन मांगों को 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण की मांग उठाई ।
बैठक को संबोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष उत्तम सिंह ने कहा कि लेखपालों का जो उत्पीड़न किया जा रहा है वह ठीक नही है। आए दिन छुट्टियों के दिन भी जब सारे कर्मचारी अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी आराम करते हैं तो हमें बेवजह परेशान करने के लिए तहसील पर बुलाकर बैठके की जाती हैं जो ठीक नहीं है। जबकि हम भी तो इंसान हैं हमारी सुनने वाला कोई नहीं है। जिसे लेकर लेखपाल संघ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए काफी नाराजगी व्यक्त की और तहसीलदार सगड़ी को ज्ञापन सौंपा।