पीड़िता ने लगायी जान माल की गुहार


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: शैलेंद्र शर्मा

आजमगढ़: कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खरकौली गांव निवासिनी पीड़िता अजय लक्ष्मी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर न्याय की गुहार लगायी पीड़िता ने बताया कि उसके जेठ और जेठानी ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया तथा जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक को पत्रक देने आयी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के खरकौली गांव निवासिनी पीड़िता अजय लक्ष्मी मिश्रा ने बताया कि 10 नवम्बर को वह अपनी बहन की बेटी के साथ अपने बच्चों को दवा लेने बाजार गयी थी। उस समय सम्पत्ति विवाद को लेकर जेठ भावेश चन्द्र मिश्रा, जेठानी मंजू मिश्रा और अनिल मिश्रा ने उसके कमरे के गेट में ताला बंद कर दिया और कहा कि जाओ इस घर में तुम्हारा कोई हिस्सा नहीं है जब मैने कारण पूछा तो भावेश मिश्रा पुत्र कृृृष्णमोहन मिश्रा, देवेन्द्र मिश्रा पुत्र सुबास मिश्रा, हरेन्द्र मिश्रा, दुर्गेश मिश्रा तथा सुबाष के दामाद मुझे लात मुक्का व डण्डा से मारने लगे शोर होने पर अगल बगल के लोग आये तो वह लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पीड़िता ने अपनी बहन की लड़की दिव्या मिश्रा को साथ लेकर थाने गयी वहां विरोधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। विरोधी मेरी बहन की लड़की को धमकी देते हेै कि यहां मत आया करो तथा कई बार इसके साथ दुव्यवहार भी किये।  विरोधियों ने यह भी कहा कि यदि मारपीट के मामले में तुम गवाही दोगी तो तुम्हे फर्जी मुकदमें में फसा दिया जायेगा। विरोधियों ने यह भी कहा कि स्थानीय पुलिस हमलोगों के प्रभाव में तुम मुकदमा दर्ज कराकर कुछ विगाड़ नहीं पाओगी। पीड़िता पुलिस अधीक्षक को पत्रक सौंपकर उच्च अधिकारियों से जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की।

और नया पुराने