विद्युत विभाग के संविदा कर्मचारी हड़ताल पर विद्युत व्यवस्था पर पड़ रहा प्रभाव।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड संविदा कर्मचारी संघ आजमगढ़ ने आज अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी किया।
विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय जीयनपुर आजमगढ़ के अंतर्गत उप केंद्र जीयनपुर, लाटघाट, मालटारी, अमुवारी नारायन, बेरमा पर कार्यरत निविदा कर्मियों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए पत्र के माध्यम से अपनी मांगों को अवगत कराते हुए, 18 दिसंबर तक मांगे पूरी ना होने पर पूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी। जिसमें वर्तमान में चल रही एकमुश्त समाधान योजना पर विपरीत प्रभाव के साथ-साथ विद्युत परिपालन एवं मेंटेनेंस कार्य की बाधित होगा। निविदा कर्मियों ने कहा कि हमारी मांगों का निवारण कराने हेतु यथाशीघ्र प्रभावी कार्यवाही की जाए, जिससे किसी भी व्यवस्था एवं आर्थिक संकट से बचा जा सके। 
 जीयनपुर, अमूवारी नारायन, आदि विद्युत उपकेंद्रों के कुछ क्षेत्रों में कर्मचारियों के हड़ताल के चलते विद्युत व्यवस्था बाधित है, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जब तक कर्मचारी हड़ताल पर से वापस नहीं आते तब तक यह समस्या बनी रहेगी।
इस दौरान पूर्वांचल उपाध्यक्ष आशीष कुमार पांडेय, पूर्वांचल मीडिया प्रभारी रामजी सिंह, जिला उपाध्यक्ष बलवंत सिंह, जिला संगठन मंत्री रमेश यादव, खंडीय अध्यक्ष अमरजीत सिंह सहित सैकड़ों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने