आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 28 दिसम्बर-- जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित पूर्वदशम, दशमोत्तर एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा आवेदन करने एवं संस्था स्तर से अग्रसारण करने की तिथियों में संशोधन किया गया है।
पूर्वदशम योजना में संस्था स्तर से छात्र/छात्राओं के अग्रसारण की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2021 निर्धारित है, जिसमें मात्र 05 दिन ही शेष है, जबकि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजना में छात्र/छात्राओं के आवेदन की तिथि 31 दिसम्बर 2021 तथा संस्था की लॉगिन से आवेदनों को अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2022 निर्धारित की गयी है।
उन्होने जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाएं जिनके छात्र/छात्राओं द्वारा भारत सरकार अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन किया गया है, को अवगत कराया है कि उपरोक्त वर्णित तिथियों तक अपनी लॉगिन पर प्रदर्शित समस्त पात्र छात्र/छात्राओं का डाटा नियमानुसार अग्रसारित करते हुए पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत 01 जनवरी 2022 तक तथा दशमोत्तर एवं मेरिट-कम-मीन्स योजना में 16 जनवरी 2022 तक समस्त अग्रसारित छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी अपने-अपने विकास खण्ड स्तरीय/जनपद स्तरीय शिक्षा अधिकारियों से अग्रसारित कराते हुए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग आजमगढ़ में प्रेषित करना सुनिश्चित करें। हार्ड कापी के अभाव में कोई आवेदन विभाग स्तर से अग्रसारित किया जाना सम्भव नहीं होगा।