आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 30 दिसम्बर-- विकासखंड फूलपुर के ग्राम पंचायत खान जहांपुर में दिनांक 29 दिसंबर 2021 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडली बृहद पशु आरोग्य में मेले का आयोजन पशुपालन विभाग आजमगढ़ द्वारा किया गया, जिसमें मा0 विधायक फूलपुर पवई अरुण कांत यादव एवं मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा लालगंज ऋषि कांत राय द्वारा दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया गया। डॉ0 धर्मेंद्र कुमार यादव पशु चिकित्सा अधिकारी फूलपुर, अनुपम पांडे भाजपा नेता तथा ग्राम प्रधान खंजाहांपुर द्वारा सहयोग किया गया।
मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मेले में कुल 4846 पशुओं का पंजीकरण एवं दवा वितरण किया गया। कुल 1692 पशुओं की सामान्य चिकित्सा, 11 पशुओं की लघु शल्य चिकित्सा, 27 पशुओं का गर्भ परीक्षण, 54 पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, 1056 पशुओं में बांझपन चिकित्सा, 40 पशुओं का बधियाकरण, 21 पशुओं का बीमा किया गया।
अपर निदेशक ग्रेड 2 पशुपालन विभाग आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ डॉ0 तरुण कुमार तिवारी ने बताया कि शिविर/मेले का मुख्य उद्देश्य जिन पशुपालकों के पास तक विभागीय सेवाएं नहीं पहुंच पाती हैं, वह पशुपालक इस मेले के माध्यम से अपने पशुओं का उपचार एवं पशुपालन विभाग के समस्त गतिविधियों का लाभ उठा सकते हैं।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह द्वारा पशुपालन से संबंधित समस्त योजनाओं तथा शून्य बजट पर खेती करना, कार्बनिक खेती करना तथा खेतों में जीवाश्म की मात्रा को बढ़ाना और इसके माध्यम से अपनी आय को कम लागत के माध्यम से दोगुनी कर सकते हैं तथा अपनी उपज का मूल्य अधिक से अधिक ले सकते हैं तथा इससे निराश्रित गोवंश की समस्या को भी निजात मिलेगा। शिविर में पशु चिकित्सा जो सूक्ष्म शल्य चिकित्सा बांझपन चिकित्सा बधियाकरण, पशुधन बीमा तथा पशुपालन घटक के किसान क्रेडिट कार्ड से संबंधित कार्य किए गए।
मा0 जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय द्वारा पशुपालकों से अपील की गई कि सभी लोग अपने-अपने घरों में कम से कम 1 गोवंश का पालन अवश्य करें, जिससे जैविक खाद का उत्पादन होगा और बच्चों को दूध पीने के लिए व्यवस्था होगी, जिससे उनका स्वास्थ्य में सुधार होगा। साथ ही पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पशुपालकों में पशुपालन के प्रति हो रही अरुचि तथा पशुओं में उत्पन्न हो रही बांझपन की समस्या के लिए ग्राहक प्रचार प्रसार तथा वैज्ञानिक उपाय करते हुए इन समस्याओं से निजात दिलाने का कार्य करें, जिससे पशुपालक में पशुपालन के प्रति रुचि बढ़ेगी और निराश्रित गोवंश की समस्या भी खत्म होगी।
मा0 विधायक अरुणकांत यादव द्वारा पशुपालन विभाग के अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया की पशुधन बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड में अच्छा कार्य किया जाए। साथ ही क्षेत्र में कम से कम एक बकरी पालन का तथा एक भेड़ पालन का आदर्श पशुशाला तैयार करवाते हुए जनपद वासियों को उसका भ्रमण कराया जाए, ताकि लोग उससे प्रोत्साहित होकर इस कार्य को अपना सकें। उन्होंने बकरी पालन, भेड़ पालन, शुकर पालन, गाय पालन तथा भैंस पालन करने के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित किया और उनसे अपील किया कि अच्छी नस्ल के पशुओं को रखकर उससे अपने आमदनी को बढ़ाएं, पशुपालन का कार्य छोटा नहीं समझना चाहिए, उसकी महत्ता को उन्होंने बहुत ही गहराइयों से बताया और उनके द्वारा इस महान कार्य में जुड़ने के लिए सब से अपील की गई है। शिविर में डॉ0 पंकज मोहन उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ0 अनिल कुमार सिंह उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डॉ0 रमेश, डॉ0 राम सजन, डॉ0 प्रियदर्शना राव तथा जनपद के अन्य सभी पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
मंच का संचालन कमला सिंह द्वारा किया गया। शिविर की समाप्ति पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 वीरेंद्र सिंह द्वारा शिविर में आए सभी माननीयों, कृषक बंधु, पशुपालक भाइयों एवं बहनों, कार्यक्रम के आयोजन में अपना सहयोग दे रहे समस्त पशु चिकित्सा अधिकारियों, पशुधन प्रसार अधिकारियों, कर्मचारियों तथा संगीत के विशेषज्ञ व विभिन्न फार्मास्यूटिकल कंपनियों से आए प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया गया।