जिला पोषण/जिला कन्वर्जेन्स समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़ 30 दिसम्बर-- मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जिला पोषण/जिला कन्वर्जेन्स समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि दिनांक 08 जनवरी 2022 से लेकर 14 जनवरी 2022 तक स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन कराया जाना है। जिसके अन्तर्गत 522606 बच्चों का वजन कराया जाना है। जिसमें 0-6 वर्ष तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा वजन व ऊॅचाई की माप करायी जानी है। उन्होने बताया कि स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा कार्यक्रम जनपद के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, विद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कराया जायेगा। उन्होने बताया कि स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा कार्यक्रम कराये जाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की संख्या 5126, बेबी वजन मशीन 5196, इन्फैन्टोमीटर 5588 एवं स्टेडियो मीटर 5588 उपलब्ध हैं। 
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त सीडीपीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि 08 जनवरी 2022 से 14 जनवरी 2022 तक स्वस्थ बालक/बालिका स्पर्धा कार्यक्रम को सफलता पूर्वक कराये जाने के लिए पहले से ही कार्ययोजना बना लें। उक्त अवधि के दौरान बच्चों का वजन आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से करायें। यह भी ध्यान रखें कि कार्यक्रम के दौरान ज्यादा ठण्ड होने पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा घर-घर जाकर बच्चों का वजन करायेंगे। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि वजन कराते समय कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन अवश्य करें और मास्क, सेनिटाइजर साथ में रखा जायेगा। 
मुख्य विकास अधिकारी ने रिलायन्स क्लब के सदस्यों को निर्देश दिये कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आंगनवाड़ी केन्द्रांे पर बच्चों का वजन कराने के लिए जनता को जागरूक करें। 
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, एसीएमओ डाॅ0 वाईके राय, एडीपीआरओ श्रीकान्त दर्वे सहित समस्त सीडीपीओ एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

और नया पुराने