आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पी.जी. कॉलेज मालटारी आजमगढ़ के परिसर में दूसरा एक दिवसीय शिविर दिनांक 27. 12. 2021 को संपन्न हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/ सेविकाओं ने दिए गए समय के अनुसार 10:00 बजे सुबह महाविद्यालय परिसर में आए। स्वयंसेवक/ सेविकाओं का ग्रुप बनाया गया जिससे उनसे सांस्कृतिक कार्यक्रम,श्रमदान आदि कार्य कराने में सुविधा हो सके। स्वयंसेवकों के ग्रुप का नाम चंद्रशेखर आजाद ग्रुप,सरदार पटेल ग्रुप ,भगत सिंह ग्रुप ,अंबेडकर ग्रुप ,महात्मा गांधी ग्रुप, सुभाष चंद्र बोस ग्रुप, राणा प्रताप ग्रुप एवं स्वयं सेविकाओं के ग्रुप का नामकरण महादेवी वर्मा ग्रुप ,रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप ,मदालसा ग्रुप, सुषमा स्वराज ग्रुप, मीराबाई ग्रुप ,अहिल्याबाई ग्रुप ,झलकारी बाई ग्रुप, इंदिरा गांधी ग्रुप, सरोजिनी नायडू ग्रुप एवं मदर टेरेसा ग्रुप रखा गया । इनके ग्रुप का नाम समाजसेवी, अच्छे लीडर, विद्वान महिलाओं शहीद एवं महिलाओ और पुरुषों के नाम पर रखा गया । जिससे लोग प्रेरित हो तथा अपने ग्रुप के नामकरण से सीख ले और प्रेरित होकर बेहतर कार्य करने की कोशिश करें । श्रमदान की कड़ी में स्वयंसेवकों ने प्रबंधक जी के प्रतिमा के पश्चिमी साइड और हिंदी विभाग के सामने से घास की सफाई किया और जलाया जिससे परिसर में साफ- सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। यह कार्य स्वयं सेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ.राजेश यादव के नेतृत्व में किया। रक्तदान विषय पर नाटक की प्रस्तुति स्वयं सेविकाओं ने किया। इसमें घटना यह है कि एक आदमी कार दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो जाता है उसे ब्लड की सख्त आवश्यकता पड़ती है, कोई परिवार के सदस्य मौके पर उपस्थित नहीं है किसी समाजसेवी ने पहले से अपना नाम और मोबाइल नंबर दिया था जब तक घर के लोग उपस्थित होते तब तक उस घायल व्यक्ति को ब्लड चढ़ गया और वह स्वस्थ भी हो गया । जब परिवार के लोग एकत्रित हुए और देखें कि उनके घायल व्यक्ति को किसी अजनबी व्यक्ति ने ब्लड डोनेट कर जिंदगी बचाई तो उसे बुलाकर लोग पुरस्कृत करना चाहे लेकिन उस व्यक्ति (अजनबी व्यक्ति) ने पुरस्कार लेने से मना कर दिया और कहा कि पुरस्कार से बढ़कर आदमी की जिंदगी होती है। अतः यदि आपको अच्छा लगा तो मुझे पुरस्कार न देकर आप लोग भी ब्लड डोनेशन हेतु अपना नाम और मोबाइल नंबर हॉस्पिटल में रजिस्टर कराएं। एक छात्रा ने बताया कि ब्लड डोनेशन से कोई कमजोरी नहीं होती आदि बातें इससे प्रेरित होकर लोग अपना नाम हॉस्पिटल में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराए। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. राजेश यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना युवा छात्रों को विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने हेतू एक मंच प्रदान करता है। इस मंच के माध्यम से विद्यार्थियों में विभिन्न प्रकार के कौशलों का विकास होता है।
दूसरे प्रभारी डॉ. शैलेश पाठक ने
। विद्या ददाति विनयं विनयाति ताति पात्रताम्।
पात्रत्वाध्दनमाप्नोति धनाध्दर्मं ततः सुखम् ।।
उपरोक्त संस्कृत श्लोक बोल का डॉक्टर पाठक ने बताया कि विद्या से बिना की प्राप्ति होती है विनय से पात्रता की प्राप्ति होती है, पात्रता से धन की प्राप्ति होती है, और धन से सुख की प्राप्ति होती है। इसलिए आप लोग अपनी अपनी योग्यता बढ़ाएं जिससे कि आपका जीवन और सुखी मंगलमय हो सके । कार्यक्रम के समय स्वयंसेवक/ सेविकाओं के साथ बाबू जनार्दन राय, चंद्रशेखर यादव व जयप्रकाश यादव उपस्थित रहे।