रोजगार सेवक को जानकारी ही नहीं, मस्टरोल निकाल हो रहा फर्जी भुगतान।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

साथी पर मुकदमे से भड़के रोजगार सेवको ने किया प्रदर्शन।

बिना रोजगार सेवकों की जानकारी के बन जा रहा फर्जी जाबकार्ड।

आजमगढ़:  तहसील सगड़ी क्षेत्र के ब्लॉक खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय अजमतगढ़ पर सोमवार को ग्राम रोजगार सेवक संघ द्वारा साथी रोजगार सेवक पर एफ आई आर को लेकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की और आरोप लगाए कि खंड विकास अधिकारी कमीशन के चक्कर में फर्जी भुगतान कर रहे हैं और बचने के लिए रोजगार सेवकों व प्रधान आवाज को बलि का बकरा बना रहे हैं जो ठीक नहीं है एवं जिसे रोजगार सेवक कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और कार्यों का बहिष्कार करेंगे।रोजगार सेवकों को बदनाम किया जा रहा है जबकि आरोप लगया की हमलोगों के बिना जानकारी के ही फर्जी तरीके से जॉब कार्ड और मस्टरोल निकाल लिए जा रहे हैं जिन पर हमारे हस्ताक्षर तक नहीं हो रहे हैं और गांव में तकनीकी जांच के बाद मना करने पर बावजूद पैसा लेकर गांव में मनरेगा के फर्जी भुगतान किया जा रहा है। जिसको लेकर आरोप लगाया कि 2 दिन पूर्व डीघवनिया काजी गांव में अपर आयुक्त द्वारा जांच की गई जिसमें प्रधान सेक्रेटरी और जेई के ऊपर मुकदमा दर्ज करते हुए रोजगार सेवक पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया जो निहायत गलत है जिसे वापस लिया जाय। जबकि रोजगार सेवक को किसी बात की कोई जानकारी ही नहीं ब्लॉक से मिल पा रही है पूरा भुगतान खंड विकास अधिकारी और जेई सेक्रेटरी, कंप्यूटर ऑपरेटर के द्वारा फर्जी तरीके से कराया जा रहा है ।वह भी बगैर वर्क आईडी के मस्टरोल जारी कर दिया जाता है।बिना रोजगार सेवक के हस्ताक्षर बगैर मनरेगा का डोंगल के माध्यम से भुगतान कर दिया जा रहा है  जो नियम विरुद्ध है।रोजगार सेवकों के मोबाइल नंबर पर जियो टैगिंग अप्रूवल न करके किसी अन्य के मोबाइल पर अप्रूवल कर दिया जा रहा है। ग्राम रोजगार सेवकों को जॉब कार्ड चार्ट के अनुसार  विकासखंड के जिम्मेदार स्टाफ द्वारा मनमाने तरीके से मनरेगा का भुगतान किया जा रहा है। जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे और जांच होने पर रोजगार सेवक को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है जब तक मुकदमा वापस नहीं हो जाता हम किसी प्रकार का कोई कार्य मनरेगा का नहीं करेंगे आदि आरोप लगाते हुए रोजगार सेवकों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी किया ।इस दौरान ललिता यादव वीर बहादुर राय श्याम बिहारी संजय कुमार मधुबाला यादव बिंदु देवी जीतराम कमल कुमार नन्हे राम विश्राम यादव अनीता यादव राजू यादव सीमा यादव रमेश आदि रहे

और नया पुराने