आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
जमकर की नारेबाजी, डिघवनिया काजी के प्रधान, सिगरेटरी, जेई पर कराये गए, एफ आई आर को वापस लेने की उठाई मांग।
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के अजमतगढ़ ब्लॉक पर सोमवार को ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्र, ग्राम प्रधान अध्यक्ष वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें डिघवनिया काजी ग्राम पंचायत के प्रधान सिगरेटरी और जेई के खिलाफ किये गए एफ आई आर को वापस लेने की मांग उठाई गई। साथ ही अजमतगढ़ ब्लॉक कार्यालय के सामने प्रधानों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। और कहा गया कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग कार्य का बहिष्कार करते रहेंगे। इस कार्रवाई को हम किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्र ने कहा कि मौके पर काम कराया गया है लेकिन सही से जांच नहीं कराई गई। जिसके कारण ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी और जेई को फसाया गया है।
प्रधान संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने कहा मौके पर काम हुआ है, उसके बाद भी गलत तरीके से फंसाया गया, और एफ आई आर दर्ज कराई गई है। दोबारा इसकी जांच कराई जाए। अगर वह दोषी पाए जाते हैं तभी उनके ऊपर कारवाई की जाए।
अगर इसको वापस नहीं किया गया तो हम लोग मंगलवार से धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन करने के लिए बात हो जाएंगे। इस मौके पर प्रधान संघ के अध्यक्ष विरेंद्र यादव ,दीपक यादव, सोनू सोनकर, विजय यादव ,विजय चौहान, श्रवण सिंह , जयराम सिंह पटेल, मनोज चौरसिया, सोनू सिंह, फैजुलुर्रहमान, प्रदीप विश्वकर्मा,मोनू सिंह आदि लोग मौजूद थे।