आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 16 दिसम्बर-- प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आनन्द कृषि विश्वविद्यालय गुजरात में आयोजित " नेशनल कानक्लेव ऑन नेचुरल फार्मिंग " कार्यक्रम आयोजन की लाइव स्ट्रीमिंग का प्रसारण जनपद के सभी 22 विकास खण्डों में कराया गया।
मुख्य कार्यक्रम कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा पर जनपद के जैविक / प्राकृतिक खेती हेतु पुरस्कृत कृषकों की अध्यक्षता में कराया गया l लाईव स्ट्रीमिंग की समाप्ति के उपरान्त कृषि वैज्ञानिकों एवं जैविक / प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों तथा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रगतिशील कृषकों के मध्य चर्चा सत्र का भी आयोजन किया गया , जिसमें कृषकों द्वारा भी अपने अनुभव साझा किये गये ।
कृषि विज्ञान केन्द्र कोटवा में आयोजित कार्यक्रम में जनपदीय उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार द्वारा मा9 जन प्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम में आये समस्त कृषकगण तथा संवगीर्य अधिकारियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में तथा प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लाभ के बारे में जानकारी दी गयी । इसके अतिरिक्त कृषि विभाग की भी जानकारी कृषकों को दी गयी ।
कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रभारी / वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 आरके सिंह , डा0 रूद्र प्रताप सिंह, डा0रणधीर नायक ने भी जैविक / प्राकृतिक खेती के उपयोगिता के बारे में किसान भाईयों को जानकारी दी ।
कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक श्री महेन्द्र सिंह ग्राम - खरसहन खुर्द, विकास खण्ड- फूलपुर द्वारा जैविक एवं परम्परागत खेती के बारे में कृषकों को विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए अपना अनुभव साझा किया गया ।
उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि लाईव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम के माध्यम से जनपद के 22 विकास खण्डों में कुल 4512 प्रगतिशील कृषकों जिसमें 1767 महिला कृषक एवं 2745 पुरुष कृषक थे, को जैविक / प्राकृतिक खेती के बारे में जानकारी दी गयी । उप कृषि निदेशक द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि आत्मा योजनान्तर्गत राज्य के अन्तर्गत भ्रमण हेतु जनपद के 50 कृषकों का भ्रमण दल संयुक्त कृषि निदेशक आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर लखनऊ रवाना किया गया।