आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आजमगढ़ 25 दिसम्बर-- मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0, योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना अंतर्गत भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण कियाl उक्त कार्यक्रम में समस्त जनपदों से सहभागिता सुनिश्चित की गई तथा प्रत्येक जनपद से 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद आजमगढ़ की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए 200 से अधिक छात्रों का दल भेजा गया l उन्होंने बताया कि योगेंद्र महाविद्यालय खरिहानी, मेहनगर से 104, जयनाथ मेमोरियल फार्मेसी कॉलेज हरई रामपुर, लालगंज से 50 तथा राम बचन यादव महाविद्यालय खुरासों फूलपुर से 50 छात्रों को संबंधित उप जिलाधिकारी अपनी देखरेख में लाभार्थियों को संस्थानों पर स्वयं उपस्थित रहकर समय से रवाना किया गया l श्री मिश्रा ने बताया कि छात्रों को कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए कॉलेजों/महाविद्यालयों में प्रबंधक/ प्रधानाचार्य द्वारा एलईडी स्क्रीन लगाई गईl उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आजमगढ़ द्वारा शिब्ली पीजी कॉलेज एवं डीएवी पीजी कॉलेज आजमगढ़ में एलईडी वैन के माध्यम से छात्रों को टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण का सजीव प्रसारण कराया गया l