आज़मगढ़।
रिपोर्ट: विशाल कुमार
आज़मगढ़: अतरौलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण करने के लिए शासन के निर्देश पर सोमवार को स्वास्थ्य केंद्र समेत तीन अन्य कॉलेजों में टीकाकरण सुरु किया गया। यह टीकाकरण माइक्रो प्लान तैयार कर 15 वर्ष से लेकर 18 वर्ष आयु वर्ग के लड़के लड़कियों को किया जा रहा है जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा माइक्रो प्लान तैयार किया गया है जिसके अंतर्गत लोगों को इंटर कॉलेजों में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा पहुंचकर टीकाकरण किया जाएगा ।स्वास्थ विभाग द्वारा यह दावा किया जा रहा कि माइक्रो प्लान के अंतर्गत जल्द से जल्द लोगों को टीकाकरण कर दिया जाएगा जिसके लिए शासन से अभी कोई लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है लेकिन प्रचार-प्रसार के माध्यम से इसे और गति देते हुए अलग-अलग इंटर कॉलेजों में पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य अधीक्षक डॉक्टर शिवाजी सिंह ने बताया कि एज ग्रुप बनाकर 15 से 18 वर्ष, कक्षा 9 से 12वी कक्षा तक के लोगों का टीकाकरण करना है जिसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर विद्यालय बंद होने से पहले ही टीकाकरण करना है जिसके लिए एज ग्रुप सोमवार सीएचसी तथा तीन अन्य जगहों पर चल रहा है इसका माइक्रो प्लान बनाकर पूरे क्षेत्र के जितने भी विद्यालय हैं कक्षा 9 से 12 तक सभी लोगों का टीकाकरण करना है। इसके लिए एक सप्ताह का माइक्रोप्लेन तैयार किया जा रहा है।