सरकार के खिलाफ छात्रों ने जताया विरोध।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: रेलवे विभाग(RRB) द्वारा एनटीपीसी परीक्षा परिणाम में की गई भयंकर धांधली से हजारों छात्र अपनी जायज आवाज उठा ही रहे थे कि 23 जनवरी 2022 को आरआरबी ने ग्रुप डी के अभ्यर्थियों को एक और CBT-2 देने का तुगलकी फरमान जारी कर दिया।गौरतलब है कि यह फरमान आवेदन के लगभग 3 साल होने पर आया है जो कि सरासर गलत व असंवैधानिक है। अपनी इन जायज मांगों पर देश के करोड़ों छात्रों ने कई बार ट्विटर , ईमेल के जरिए सरकारों तक अपनी समस्या पहले भी कई बार उठाया था लेकिन सरकार व प्रशासन के असंवेदनशील रवैया से हताश छात्रों ने इस बार सड़क पर आंदोलन करने का रास्ता चुना। गूंगे बहरे रेलवे प्रशासन व सरकार को नींद से जगाने व माँग पूरी करने के लिए विभिन्न जनपदों में रेल रोको अभियान भी आयोजित हुए।
      
हजारों छात्रों की जायज मांगों पर अपनी लोकतांत्रिक आवाज उठाने के जुर्म में यूपी बिहार के छात्रों को सरकार ने इतना जुल्म किया कि समूचा नागरिक समाज ब्रिटिश शासन के जुल्मों को भी भूल गया है। प्रयागराज में छात्रों को उनके हॉस्टलों/ कमरों में घुसकर बुरी तरह मारा पीटा गया। उन्हें भद्दी भद्दी गालियां दिया गया। कमरों के दरवाजों को बंदूकों से तोड़कर भयंकर लाठीचार्ज किया गया। आंसू गैस के गोले दागे गए और फर्जी FIR लगाकर गिरफ्तारी की जा रही है। इन सरकारी दमन उत्पीड़न से परेशान एक से दो छात्रों के आत्महत्या करने की भी खबर सोशल मीडिया में है। छात्रों के ऊपर इतना जालिमाना जुर्म की वीडियो देखकर देश के सभी छात्र ,नौजवान ,अभिभावक व संवेदनशील नागरिक समाज सिहर उठ रहे हैं लेकिन अभी तक सरकार द्वारा छात्रों का उत्पीड़न जारी है । आए दिन हॉस्टलों पर छापे पड़ रहे हैं फर्जी FIR लगाकर नाजायज गिरफ्तारियां हो रही है। पढ़ने लिखने के पूरे माहौल को साजिशन पूरी तरह बर्बाद बनाया जा रहा है।
          अतः हम सभी जागरूक छात्रगण सरकार द्वारा करवाए जा रहे इस दमनात्मक और शर्मनाक करवाई की घोर निंदा करते हैं। छात्रों- नौजवानों का इतना भयंकर जुल्म करने के कारण सरकार को लानत भेज रहे हैं। छात्रों पर अब अगर उत्पीड़न जरा भी बढ़ा तो देश के नौजवान,नागरिक समाज सड़कों पर अपना आक्रोश दिखाने को मजबूर होंगे।जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की ही होगी।

छात्र एकता जिंदाबाद, छात्रों का दमन उत्पीड़न बंद करो, बेरोजगारों पर राजकीय दमन बंद करो, निजीकरण मुर्दाबाद,रेलवे भर्ती में हुई धांधली की जाँच कराओ, ग्रुप D में CBT-2 रद्द करो, लाठी गोली के दम पर हमारा उत्पीड़न बंद करो, सभी छात्रों से फर्जी FIR वापस लो,सभी गिरफ्तार छात्रों को बिना शर्त रिहा करो आदि  नारों को बुलंद करते हुए जुलूस निकालकर ज्ञापन सौंपा गया। इन बुनियादी मांगों को अविलंब पूरा करने की माँग प्रबलता से उठाई गई।

1) NTPC परिणाम में हुई धांधली की उच्च स्तरीय जांच हो और अगले चरण के लिए 20 गुना फ्रेश कैंडिडेट का पुनः रिजल्ट जारी किया जाए।

2)  ग्रुप- डी में CBT- 2 को तत्काल रद्द किया जाए और आवेदन के समय जारी विज्ञापन अनुसार ही भर्ती प्रक्रिया को अविलंब पूरा किया जाए।

3)  सभी छात्रों-नौजवानों के ऊपर हो रहे दमन- उत्पीड़न- गिरफ्तारी पर तत्काल रोक लगे और सभी छात्रों पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापसी के साथ बिना शर्त अविलंब रिहाई हो ।

4)सभी घायलों के इलाज की संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन ले और उनके रहने,खाने ,पढ़ने की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार ले।

5) सभी विभागों में रिक्त पद पदों पर प्रतिवर्ष भर्ती विज्ञापन जारी हो और उसे एक निश्चित सीमा में अनिवार्यत: पूरा किया जाए !

6)रेलवे, बैंक, शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, संचार सहित सभी सार्वजनिक सेवा क्षेत्रों का NMP के तहत बेचना बंद हो ।

7) सभी योग्यता धारक छात्रों को रोजगार देने की गारंटी सरकार को लेनी होगी।

8) सबको निःशुल्क वैज्ञानिक शिक्षा- सबको स्थाई रोजगार देने की जिम्मेदारी सरकार उठाएं।
  
आज के विरोध प्रदर्शन में प्रशांत, महेंद्र, आलोक, उमाकांत, मुकेश, अरविंद, बहादुर, अविनाश मौर्य, सुनील, अनिरुद्ध, राहुल, अवधेश, उत्तम, अखिलेश, अजय, संजय, अभिषेक, राजेश, विजय,रवींद्र नाथ राय, दुखहरन राम, राजू भारती, अजित, श्रवण, ऋषभ सहित दर्जनों छात्र उपस्थित रहें।

और नया पुराने