जीयनपुर: चोरी गये विद्युत मोटर के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना जीयनपुर

आज़मगढ़: दिनांक 27.1.2022 को वादी भुनेश्वर पुत्र रामविलास निवासी ग्राम मसोना थाना जीयनपुर आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि हमने सिचाई हेतु विद्युत मोटर लगाया गया था जिसे अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 24.01.2022 को चुरा लिया गया तथा चोरी का मोटर तहाबुल पुत्र अमिन सा0 नौपुकुरिया थाना बेलडगा जिला मुर्शिदाबाद जि0 पं0 बंगाल हाल पता रजादेपुर कबाडी की दुकान पर देखा गया। जिसके सम्बन्ध में थानास्थानीय पर मु0अ0सं0 55/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया । 
आज दिनांक 28.1.2022 को उ.नि. श्याम सिंह मय हमराह द्वारा वादी मुकदमा के निशानदेही के अधार पर अभियुक्त तहाबुल पुत्र अमिन सा0 नौपुकुरिया थाना बेलडगा जिला मुर्शिदाबाद जि0 पं0 बंगाल हाल पता रजादेपुर कबाडी की दुकान से मय चोरी गयी एक अदद चोरी का विद्युत मोटर 5 H.P. के साथ गिरफ्तार किया गया । 

पंजीकृत अभियोग

 मु0अ0सं055/2022 धारा 379 ,411,413 भादवि थाना जीयनपुर ,आजमगढ़ ।

बरामदगी

एक अदद चोरी का विद्युत मोटर 5 H.P. 

गिरफ्तार अभियुक्त

तहाबुल पुत्र अमिन सा0 नौपुकुरिया थाना बेलडगा जिला मुर्शिदाबाद जि0 पं0 बंगाल हाल पता रजादेपुर कबाडी की दुकान 

गिरफ्तार करने वाली टीम

1. उ0नि0 श्याम सिंह थाना कोतवाली जीयनपुर,आजमगढ़ । 
2. का0 अंजनी पाण्डेय थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़। 
3. का0 मनोज कुमार थाना कोतवाली जीयनपुर,जनपद-आजमगढ़।

और नया पुराने