शिक्षक राम सिंह पटेल को दिया गया साहित्य श्री का पुरस्कार।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील के शिक्षा क्षेत्र अजमतगढ़ के काजी की डीघवनिया पूर्व माध्यमिक विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक राम सिंह पटेल को उनके शानदार कार्य को देखते हुए धरा धाम इंटरनेशनल द्वारा साहित्य श्री सम्मान से अलंकृत किया गया। शिक्षक राम सिंह पटेल  मूलत आजमगढ़ जिले के अजमतगढ़ ब्लॉक के सुरैना गांव के निवासी है। वर्तमान में जूनियर हाई स्कूल काजी की डीघवनियाँ में कार्यवाहक प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत है। इनके द्वारा पठन पाठन की कार्यशैली को इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। कि जिस भी विद्यालय में नियुक्त हुए वह विद्यार्थियों की संख्या में गजब की वृद्धि हुई खेलकूद और कला के प्रति भी इन्होंने अपने छात्रों को हमेशा प्रेरित करते रहे, कई बार नाट्य कार्यशाला भी इन्होंने कराया। कबड्डी में प्रदेश स्तर पर विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल भी इनके प्रयास से प्राप्त हो चुका है। इन्हीं तमाम उपलब्धियों को को संज्ञान लेते हुए धरा धाम प्रमुख डॉक्टर सौरभ पांडेय, रामकृपाल राय, नरसिंह बहादुर सिंह के द्वारा एक कार्यक्रम में साहित्य श्री सम्मान देकर अलंकृत किया गया। इस सम्मान से जिले और विकासखण्ड के तमाम लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और बधाइयां दे रहे हैं। इस दौरान शिक्षक रामसिंह पटेल ने कहा कि- मैं बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा तत्पर रहता हूं, मैं प्रातः काल विद्यालय में आकर साफ सफाई में लग जाता हूं। ताकि बच्चे जब विद्यालय में आए तो उन्हें साफ सफाई के साथ प्रकृति का एक सुंदर मनमोहक वातावरण मिल सके। जिसके लिए मैंने अपने विद्यालय में सैकड़ों फूल पौधे लगा रखे हैं। जिसको देखकर नन्हे मुन्ने बच्चे प्रफुल्लित हुआ करते हैं। ताकि बच्चों का प्रकृति की तरफ आकर्षण  भी बना रहे। मेरा बच्चों के प्रति व्यवहार एक अध्यापक की तरह नहीं बल्कि उनके मित्र की तरह रहता है। जिसकी वजह से बच्चे मेरे से घुलमिल कर अपनी सभी बातें साझा कर लिया करते हैं। जिससे मैं उनके मन में चल रहे हैं क्रियाकलापों को जानकर उनकी कठिनाइयों को दूर करने में लगा रहता हूं। इससे मेरा मन भी हल्का हो जाता है और बच्चों से मेरा लगाव भी बना रहता है। ऐसा करने से बच्चे अपनी शिक्षा के तरफ भी अधिक ध्यान दे पाते हैं।

और नया पुराने