गम्भीरपुर: एक डीजी ट्रैक मशीन (कीमत करीब 7 लाख 22 हजार रूपये) बरामद।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

थाना गम्भीरपुर

आज़मगढ़: थाना स्थानीय पर वादी रोहित सिंह पुत्र हरेन्द्र सिंह ग्राम मोतीहारी थाना पहाड़पुर जिला बेतिया बिहार द्वारा दिनांक 26.07.21 को थाना स्थानीय पर लिखित सूचना दी गयी थी कि वह अपने अन्य साथियो के साथ लगभग 01 महीने से आजमगढ़-वाराणसी हाइवे पर जिओ फायबर का काम कर रहा था दिनांक 25.07.21 को समय लगभग 14.30 बजे अपनी डीजी ट्रैक मशीन लेकर कोहडौरा गाँव के पास हाइवे के किनारे बने मंदिर पर छाया देखकर अपने दोस्त अंकित के साथ आराम करने लगा तथा हमें नींद आ गयी जब कुछ देर बाद नींद खुली तो डीजी ट्रैक मशीन गायब थी और वहां पर संदिग्ध अवस्था में खड़ी सफेद रंग की गाडी नदारत थी हम लोगों ने अपने तरीके से काफी खोजबीन किये किन्तु मशीन का पता नहीं चला | 
उक्त सूचना पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं.146/2021 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत होकर विवेचना उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल द्वारा की जा रही थी कि दिनांक 23.9.2021 को थाना देवगांव में डीजी ट्रैक मशीन लूटने वाले गिरोह पकडे गए जिनके द्वारा बताया गया था कि इस घटना से सम्बंधित डीजी मशीन उनके द्वारा अपने साथी पन्नालाल ,हरेन्द्र , राहुल, रमेश उर्फ निराला व राहुल राज के साथ लूटा गया था , उक्त डीजी ट्रैक मशीन नवल राय पुत्र रामा राय निवासी गोकुला थाना वरुणराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार व पप्पू पुत्र गजाधर राय निवासी वीरहिमा थाना वरुराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार के पास है जिसके क्रम में *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य* द्वारा उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल के नेतृत्व में हे.का. दिलीप कुमार पाठक स्वाट टीम आजमगढ़ व का. उमेश यादव सर्विलांस टीम आजमगढ़ व का. अतुल शुक्ला थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ की टीम गठित कर बउम्मीद बरामदगी व गिरफ्तारी थाना वरुराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार भेजा गया था उक्त टीम द्वारा विशेष प्रयास कर घटना से सम्बंधित लूटी गयी डीजी मशीन F-2 फाल्कन FULLSET सीरियल नम्बर 30129306 कीमती करीब 7 लाख 22 हजार रू.को बरामद कर लिया गया, काफी प्रयास करने के बावजूद प्रकाश में आये अभियुक्त अभी पकडे नहीं जा सके है | बरामदगी व पूर्व में थाना देवगांव पर गिरफ्तार अभियुक्तों के बतायेनुशार एवं अब तक की तमामी विवेचना से उक्त अभियोग में धारा 395,397,412,413,414,120B IPC का अपराध पाए जाने पर दिनांक 03.02.2022 को बढ़ोत्तरी करके विवेचना प्रचलित है |  

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0सं0 मु.अ.सं.146/2021 धारा 379 IPC से तरमीम धारा 395,397,412,413,414,120B IPC थाना गम्भीरपुर जनपद  आजमगढ़

आपराधिक इतिहास

(1) मु0 अ0 सं0 175/21  धारा 395,397,506,412,34 IPC थाना देवगांव  जनपद आजमगढ़
(2) मु.अ.सं.190/21 धारा 41/412/413 ,34 IPC थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ 
(3)मु.अ.सं.191/21 धारा ३/25 आर्म्स एक्ट थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ 

बरामदगी

एक अदद डीजी मशीन F-2 फाल्कन FULLSET सीरियल नम्बर 30129306 कीमती करीब 7 लाख 22 हजार रूपये |

प्रकाश में आये अभियुक्त

(1) पन्ना लाल पुत्र श्यामधारी निवासी कबीरपुर चकसुल्तान थाना बहरियाबाद जिला गाजीपुर 
(2) हरेन्द्र रैदास पुत्र लालता प्रसाद निवासी पचारा थाना करंडा जिला गाजीपुर 
(3) राहुल रैदास पुत्र अनिल राम निवासी सकरा हुसैनपुर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर 
(4) अनुराग सिंह पुत्र देवराज सिंह निवासी प्रताप बिहार कालोनी थाना कोतवाली शहर जनपद बुलंदशहर 
 (5) मुहम्मद राजू उर्फ नसरत पुत्र मुहम्मद सहादत निवासी सलेमपुर थाना बरौली जिला बेगूसराय (बिहार) हाल पता सेक्टर नम्बर 8 बांस बल्ली मार्केट थाना सेक्टर 20 नोयडा (उ.प्र.)
(6) नवल राय उर्फ़ नंदकिशोर राय पुत्र रामा राय निवासी ग्राम गोकुला थाना वरुराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार 
(7) पप्पू राय पुत्र गजाधर राय निवासी बीरहिमा थाना वरुराज जिला मुजफ्फरपुर बिहार 
(8) रमेश उर्फ निराला पता अज्ञात 
(9) राहुल राज पता अज्ञात  

बरामद करने वाली पुलिस टीम

(1) उ.नि.राजेन्द्र प्रसाद पटेल थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ 
(2) हे.का. दिलीप कुमार पाठक स्वाट टीम आजमगढ़ 
(3) का. उमेश यादव सर्विलांश टीम आजमगढ़ 
(4) का. अतुल शुक्ला थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।

और नया पुराने