21 अप्रैल 2022 को अप्रेंटिस मेले का आयोजन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: गौरव सिंह राठौर

आजमगढ़ 14 अप्रैल -- उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद आजमगढ़ में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में दिनांक 21 अप्रैल 2022 को अप्रेंटिस मेले का आयोजन के सम्बन्ध में प्राचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा अवगत कराया गया है कि उक्त मेले में समस्त औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने को www.apprenticeshipindia.org.in पर पंजीकृत कराते हुए रिक्तियों (opportunity) पोर्टल पर प्रदर्शित करें, जिससे प्रशिक्षुओं को उनके प्रतिष्टानों में प्रशिक्षण हेतु नियोजित कराया जा सकें। उक्त तिथि को सभी औद्योगिक प्रतिष्ठान के प्रबन्धकों/ प्रोपराइटरों से अनुरोध है कि स्वयं उपस्थित होकर अपने ट्रेड/उत्पाद से सम्बन्धित प्रशिक्षुओं का चयन कर अपने प्रतिष्ठानों में नियोजित करने का कष्ट करें, जिससे अधिक से अधिक प्रशिक्षुओं को रोजगार दिलाया जा सकें। किसी समस्या हेतु हरि प्रकाश यादव, मोबाइल नं0 8808192888 स्टाफ, आईटीआई, आजमगढ़ से सम्पर्क किया जा सकता है।

और नया पुराने