आज़मगढ़।
रिपोर्ट: गौरव सिंह राठौर
आजमगढ़ :जियनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 2017 में जहरीली शराब से 44 लोगों की मौत हुई थी जिस मामले में अभियुक्तों को न्यायालय ने बरी कर दोष मुक्त कर दिया है।आपको बता दे कि जाहरीली शराब कांड के अभियुक्त हुए दोष मुक्त रहने वाले गनिका यादव और उनके तीन साथियो को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 13 अप्रैल को दोष मुक्त कर दिया। आपको बता दे कि यह मामला 2017 का हैं जिसमें जहरीली शराब के सेवन करने से तीन से चार दर्जन लोगों की मौत हो गयी थी,जिसमें जियनपुर थाने में मुकदमा नंबर 182/17 दर्ज किया गया जिसकी सुनवाई कोर्ट नंबर एक में चल रही थी, समस्त गवाहो का परीक्षण न्यायालय में हुआ, अभियुक्तों के तरफ से वकील सतीश साहनी एवं वैभव सिंह ने पैरवी की। अभियुक्तों के बचाव में अधिवक्ता सतीश साहनी एवं वैभव ने समस्त गवाहो का परीक्षण कराया, और माननीय न्यायालय ने चारो आरोपियों को दोष मुक्त कर दिया।आपको बतादें- मुख्य आरोपी सुरेंद्र पर लगा था गैंगेस्टर जुलाई 2017 में देवरांचल के जीयनपुर व रौनापार थाना क्षेत्र में हुए शराब कांड के मुख्य अभियुक्त के रूप में जहानागंज क्षेत्र के रहने वाले बड़े अवैध शराब कारोबारी मुलायम यादव उर्फ सुरेंद्र यादव की पहचान पुलिस ने की थी। बताया गया था कि मुबारकपुर कांड में भी इनका बड़ा हाथ था लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई थी। देवरांचल में हुए अवैध शराब कांड के बाद पुलिस ने इन पर व इनके साथियों पर पांच-पांच हजार का इनाम घोषित भी किया और 17 जुलाई 2017 को पुलिस ने गिरफ्तार करने के साथ ही गैंगेस्टर के तहत संपत्ति सीज करने की भी कार्रवाई की थी।