आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना-जीयनपुर
प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधिक माफिया कुंटू सिंह के साथ गैंगस्टर एक्ट के सहअभियुक्त संग्राम सिंह द्वारा अपराध से अर्जित धन से खरीदी संपत्ति का जब्तीकरण।
आज़मगढ़: प्रदेश स्तर पर चिन्हित अपराधिक माफिया कुंटु सिंह के साथ गैंगेस्टर एक्ट के सहअभियुक्त संग्राम सिंह द्वारा अपराध से अर्जित धन से अपनी पत्नी कंचन सिंह के नाम पर खरीदी गई जमीन (गाटा सं0 14 रकबा .296 हे0) जिसकी वर्तमान मार्केट वैल्यू लगभग 40 लाख है, को आज दिनांक 14.04.2022 को जीयनपुर पुलिस द्वारा जब्त किया गया है। यह कार्यवाही थाना जीयनपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 467/13 धारा 3(1) गैगेस्टर एक्ट के क्रम में जिलाधिकारी आजमगढ़ को रिपोर्ट प्रे,त कर धारा 14 (1) उ0प्र0 गोरहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया-कलाप निवारण अधिनियम-1986 के अन्तर्गत आदेश प्राप्त करने के पश्चात की गयी है। संगठित अपराध व माफिया तत्वों के विरूद्ध जनपद पुलिस द्वारा जब्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी रहेंगी।