सरदार सेना ने की कार्यकर्ता संगोष्ठी, भाजपा पर बोला हमला।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र स्थित कृष्णा पटेल महाविद्यालय रोहुआर बैदौली के प्रांगण में सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आरएस पटेल की अध्यक्षता में सरदार सैनिकों की बैठक की गई जिसमें सगड़ी विधायक डॉक्टर एचएन पटेल ,पूर्व मंत्री लालजी वर्मा, विधायक संदीप पटेल, सहित सपा के अन्य बड़े-बड़े दिग्गज नेता उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने उद्बोधन में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. डॉ आर एस पटेल ने कहा कि भाजपा के पास  उत्तर प्रदेश के लोगों के विकास के लिए कोई रोडमैप नहीं है। यहां के किसान, युवा, व्यापारी, प्रतियोगी परीक्षा देने वाले बच्चे, माताएं-बहनें हर कोई भाजपा सरकार से त्रस्त और परेशान हैं। किसान आत्महत्या को मजबूर हैं महंगाई चरम पर है सरकार ने युवाओं को मजबूत कर रखा है।  जिसका नतीजा आप लोगों के सामने हैं। उन्होंने लोकसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव को मतदान करने की अपील की।
 वहीं उपस्थित सगड़ी विधायक डॉ एचएन सिंह पटेल ने भाजपा के तमाम नीतियों का विरोध करते हुए उन्हें झूठा और जुमलेबाज बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा का रवैया शुरू से ही किसान व नौजवान विरोधी रहा है। भाजपा देश के युवाओं में आक्रोश पैदा कर रही है। चारों ओर हो रहा विरोध यह दर्शा रहा है कि भाजपा ने जनाधार खो दिया है। मैंने कहा कि भाजपा की रणनीति लोगों में फूट डालने की है आजमगढ़ की सीट से दिनेश लाल को उतारकर धर्मेंद्र यादव को हराने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आजमगढ़ की जनता अखिलेश को अपना नेता मानती है।

और नया पुराने