आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जीयनपुर में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जीयनपुर में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन।
मेरे दिल के हर पन्ने में हिंदुस्तान लिखा है पर झूम उठे श्रोता।
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कस्बे में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर चौरसिया मैरिज हाल में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान एक से बढ़कर एक कविता पाठ कवियों ने प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। राजकुमार आशीर्वाद ने मेरे दिल के हर पन्ने में हिंदुस्तान लिखा है सुनाया तो पूरा हाल तालियों से गूंज उठा।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जीयनपुर कस्बे के अजमतगढ़ मार्ग पर चौरसिया मैरिज हाल में रविवार की सुबह 10:30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया गया संचालन राजकुमार आशीर्वाद ने किया।
इस दौरान कवि अजय कुमार पांडेय ने मैं तरसता रहा एक खुशी के लिए प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया तो वही गौतम गोरखपुरी ने दिल लगाने को तो अब लगा लिया जितने पल साथ में थे उतने पल जिया प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। वहीं टी0के0 सिंह कासिफ ने अपनी कविता से सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया तो यशवर्धन मिश्रा ने जन्मदिन पर खुदकुशी नहीं करनी और मम्मी की दो रोटी में ही बॉडी बन जाती थी।
प्रस्तुत कर तालियां बटोरी तो युवा कवि संदीप गांधी ने मंजिलों में रुझान होती है और हम सब फूलों के जैसे हैं खिलना है फिर झड़ जाना है प्रस्तुत कर मन मोह लिया तो राजकुमार आशीर्वाद ने दिल के हर पन्ने में हिंदुस्तान लिखा है प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। वही दर्शकों ने कवि सम्मेलन का भरपूर आनंद लिया। जिसमें मुख्य रुप से जनार्दन पांडेय,अजय पान्डेय, आकाश श्रीवास्तव, जितेंद्र यादव, अशोक चौरसिया सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे।