आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: आज दिनांक- 02 अक्टूबर 2022 को पुलिस लाइन आजमगढ़ में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्म0गणों को सत्य एवं अहिंसा की शपथ दिलाई गई एवं गांधीजी के पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त की जयंती के अवसर पर जनपद आजमगढ़ के समस्त थानों/चौकियों पर सम्बन्धित अधिकारीगण द्वारा लगे चित्र पर माल्यार्पण कर शपथ दिलाई गयी एवं उनके आदर्शो का अनुसरण करने हेतु पुलिसकर्मियों को प्रेरित किया गया ।