नेता जी के जन्मदिन पर सगड़ी विधायक अपने हॉस्पिटल पर करेंगे मरीजों का निशुल्क इलाज और फल वितरण।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 22 नवम्बर को मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन प्रदेश भर में सादगी के साथ मनाया जाएगा। इसी कड़ी में सगड़ी विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल ने बड़हलगंज स्थित रामरती हॉस्पिटल पर नेता जी के जन्मदिन पर मरीजों की निशुल्क चिकित्सा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की हैं इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दिनांक 22 नवम्बर को  नेताजी स्व मुलायम सिंह यादव के जन्म दिवस के उपलक्ष  में  निशुल्क ओपीडी के साथ-साथ मरीजों को फल वितरित करने का कार्यक्रम रखा गया है। साथ ही उन्होंने सगड़ी की जनता से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का का लाभ ले। 

और नया पुराने