आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
थाना कोतवाली आजमगढ़
आज़मगढ़: पूर्व की घटना – वादी योगेन्द्र सिंह भूमि अध्याप्ति अमीन कार्यालय आजमगढ़ द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करके 20 वर्ष से गुमशुदा व्यक्ति सुग्रीव पुत्र धनई के स्थान पर सुग्रीव बनकर उसके खाते से 98,89,823 रू0 प्राप्त कर लिया है जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 488/2017 धारा 419,420,467,468,120बी भादवि दिनांक 2.11.17 को दर्ज किया गया । विवेचना के दौरान अभियुक्तगण 1. परशुराम दूबे पुत्र स्व0 चन्द्रभान दूबे निवासी खेतापुर थाना रौनापार जनपद आजमगढ़, 2. वेद प्रकाश मिश्रा पुत्र स्व0 हरिद्वार मिश्रा निवासी मदियापार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़, 3. विजय प्रकाश मिश्रा पुत्र हरिद्वार मिश्रा , 4. सुमन सिंह पत्नी रामऔतार सिंह निवासी अजगरा थाना अतरौलिया, 5. दयानन्द तिवारी उर्फ भोलू तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी भीलमपुर छपरा थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश में आया। जिसमें पूर्व में अभियुक्त क्रमांक 1,3,5 के विरुद्ध आरोप पत्र प्रेषित किया जा चुका है। अभियुक्त वेदप्रकाश मिश्रा मुकदमा उपरोक्त में वांछित था। जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा धारा 83 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त किया जा चुका था।
गिरफ्तारी का विवरण - प्र0नि0 शशीचन्द्र चौधरी, नि0अ0 राजेश सिंह, मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त वेदप्रकाश मिश्रा पुत्र स्व0 हरिद्वार मिश्रा निवासी मदियापार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ को बागेश्वरनगर तिराहे के पास से समय 00.48 बजे लिया गया। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग का विवरण –
1. मु0अ0सं0 488/2017 धारा 419,420,467,468,120बी भादवि थाना कोतवाली नगर आजमगढ़।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण -
1. वेदप्रकाश मिश्रा पुत्र स्व0 हरिद्वार मिश्रा निवासी मदियापार थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाले टीम का विवरण –
1.प्र0नि0 शशीचन्द्र चौधरी थाना कोतवाली
2. नि0अ0 राजेश सिंह, मय हमराह थाना कोतवाली आजमगढ़