प्रथम शिक्षक संघ निर्वाचन एव अधिवेशन सम्पन्न।
शिक्षकों की समस्त समस्या मेरी- प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के श्री गांधी पीजी कालेज मालटारी में बुधवार को महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ का प्रथम शिक्षक संघ निर्वाचन के अवसर पर संगठन का प्रथम अधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एव दीप प्रज्वलित कर कुलपति प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने कार्यक्रम की सुरुआत की।इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि जल्द ही आपका विश्वविद्यालय अपने बिल्डिंग में जल्द शिफ्ट हो जाएगा। विश्वविद्यालय शिक्षक और छात्र के वजह से जाना और पहचाना जाता है।शिक्षक की छात्रों से पहचान होती है। शिक्षकों की जो भी समस्या होगी उसका निस्तारण वरीयता के आधार पर किया जाएगा।शिक्षक चुनाव आपसी भाईचारे का चुनाव है। इसमें किसी प्रकार का शक्ति प्रदर्शन नही होना चाहिए बल्कि आपसी भाईचारा होना चाहिए।सभी लोग आप हमसबके बीच के है।जल्द ही पूर्वांचल विश्वविद्यालय से शिक्षकों का शिक्षक वेलफेयर फंड मंगा लिया जाएगा जिसके लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शिक्षक वेलफेयर फंड शिक्षकों के हित के लिए सुरक्षित होता है इसलिए उसे जल्द से जल्द लाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ घनश्याम सिंह ने कहा कि इस पहले संगठन के चुनाव के लिए सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं एक नया संगठन खड़ा होगा। जो भी प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं उनको मेरी शुभकामनाएं।उन्होंने कहा कि संगठन जितना मजबूत होगा उतना ही शिक्षकों के हित और अधिकार सुरक्षित होगा।संगठन में एकता अनुशासन के द्वारा सरकार हमारी समस्याए मानने पर मजबूर किया जा सकता है।मैं संगठन में विश्वविद्यालय ही नहीं पूरे देश में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों की समस्या को उठाता रहा और आज यह संगठन अपने चरम पर पहुंचकर पहला चुनाव कराने जा रहा है जो भी पदाधिकारी चुनकर आएंगे वह संगठन के लिए बेहतर कार्य करेंगे ऐसा मुझे उम्मीद और विश्वास है कि संगठन को बढ़ाने के लिए प्रत्येक शिक्षक के वर्षो के संघर्ष की देन है ।जो आज संगठन का चुनाव संपन्न कराया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ घनश्याम सिंह पूर्व उपाध्यक्ष अखिल भारतीय राज्य विश्वविद्यालय महा विद्यालय शिक्षक संघ ने की एवं संचालन डॉक्टर हसीन खान ने किया अन्य वक्ताओं में प्राचार्य प्रोफेसर सुचिता श्रीवास्तव, डाक्टर कैलाश नाथ गुप्त, डाक्टर अखिलेश चंद, प्रोफ़ेसर हसीन खान डॉक्टर भारतेंदु मिश्र, डॉ विजय कुमार सिंह, राहुल सिंह, गंगेश दीक्षित, अखिलेश राय, अवनीश मिश्र, रवि प्रकाश सिंह आदि द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया इसके पूर्व समस्त अतिथियों को विद्यालय परिवार द्वारा अंगवस्त्रम वह प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।