मांगों को लेकर श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में छात्रों का धरना प्रदर्शन।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

बोर्ड फार्म में तमाम त्रुटियां हुई है

शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ निस्तारण

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील के श्री गांधी पीजी कॉलेज मालटारी में छात्र नेताओं सहित सैकड़ों छात्र अपनी मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में ही धरना प्रदर्शन करने लगे और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।
छात्रों का कहना था कि उनके बोर्ड के फॉर्म में तमाम गड़बड़ी की गई है, किसी के नाम मे त्रुटि है तो किसी पता ही गलत भर दिया गया है।  जिसको अभी तक सही नहीं किया गया। कई बार शिकायतों के बाद भी उनकी समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पाया है जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियां उठानी पड़ रही है।
जिससे नाराज छात्रों ने आज विद्यालय खुलते ही हंगामा करने लगे और प्राचार्य और विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विद्यालय परिसर में ही बैठ कर प्रदर्शन करने लगे।  इस संबंध में प्राचार्य सुचिता श्रीवास्तव का कहना था जो भी त्रुटियां है उसको सही किया जाएगा। लेकिन इस तरह से हंगामा करना ठीक नहीं है। लेकिन छात्र कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद जीयनपुर कोतवाली पुलिस को बुलाना पड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की और उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्र किसी तरह से माने। छात्रों का कहना था कि हमारी समस्याएं जब तक दूर नहीं की जाएंगी हम लोग सड़क पर उतरने के लिए बाध्य रहेंगे। वही महाविद्यालय प्रशासन का कहना है कि कुछ बच्चों की त्रुटियां हुई है जिसको अग्रिम डेट आने पर सुधार कर दिया जाएगा ऐसे में धरना प्रदर्शन करना उचित नहीं है। इस दौरान छात्र नेताओं में प्रमुख रूप से अभिषेक सिंह (माइकल) ,विशाल कुमार, आदित्य गुप्ता, गुलशन यादव, आदि लोग रहे।

और नया पुराने