पुलिस अधीक्षक ने थाना गम्भीरपुर का किया वार्षिक निरीक्षण।

आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: आज दिनांक- 02.12.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा थाना गम्भीरपुर का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति मोहन अवस्थी व अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजुद थे, जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा निम्नवत दिशा-निर्देश दिये गये-

➡थाना परिसर की साफ-सफाई संतोष जनक न होने पर 01 सप्ताह के अन्दर कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देश ।
➡थाना परिसर से बनी जल निकास नालियों व चेम्बर की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
➡थाना परिसर में अपराध शिर्षकवार वाहनों को खड़ा किया जाय तथा नियमानुसार निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
➡बैरकों का निरीक्षण किया गया तथा क्षतिग्रस्त खिड़कियों का मरम्मत करायी जाय । 
➡मेस में भोजन बनाने वाले लोग स्वयं साफ सफाई रखें। मेन्यू के अनुसार ही प्रतिदिन भोजन तैयार हो। साग-सब्जियों व आदि राशन को व्यवस्थित तरिके से रेक में रखना सुनिश्चित करें। 
➡विभागीय अनुशासन के अनुरूप बाल की कटिंग रखें। 
➡शस्त्र चालन के सम्बन्ध उपस्थित अधिकारी/कर्मचारी गणों से जानकारी ली तथा उनको बार-बार अभ्यास किये जाने का निर्देश ।
➡कुर्की से सम्बन्धित माल, अभियुक्त के न्यायालय में हाजिर अदालत होने के उपरान्त भी उसके माल लम्बित है, निर्देशित किया गया कि अविलम्ब बुलाकर नियमानुसार उनके माल को सुपुर्द किया जाय। 
➡थाना कार्यालय में रखी आलमारी से अभिलेखो का अवलोकन किया गया। 
➡अभिलेखों के अवलोकन से प्रविष्टिया अध्यावधिक न होने पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

और नया पुराने